दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत का दर्द अभी भी उनके करोड़ों फैंस को बेहद परेशान करता है। अपने अभिनय से अपने प्रशंसकों को भरपूर आनंद देने वाले इस एक्टर की आत्महत्या उनके चाहने वालों के लिए हमेशा एक सदमा रहेगी।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन साल हो चुके हैं। इन तीन सालों में उनके फैंस और परिवार ने उन्हें कभी भूलने नहीं दिया। कभी सोशल मीडिया तो कभी किसी इवेंट के जरिए वह हमेशा सबकी याद में बने रहते हैं। सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में कई सफलताएं हासिल कीं। इसके साथ ही उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में भी दी, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की।
कुछ ही समय में हो गये लोकप्रिय
फिल्म ‘काई पो छे’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में घर कर लिया और सुशांत सभी के बीच लोकप्रिय हो गए। सुशांत ने अपने हर किरदार को पर्दे पर उतारने के लिए बहुत मेहनत की, यही कारण है कि उन्होंने बहुत ही कम समय में सबके मन में घर कर लिया और सफलता के शिखर पर पहुंच गए।
34 साल में कहा दुनिया को अलविदा
लेकिन इस शोहरत का उन पर जरा भी असर नहीं हुआ और छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत ने महज 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
हत्या या आत्महत्या
सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को मिला था और अगले दिन 15 जून को उनका अंतिम संस्कार किया गया था। मुंबई पुलिस ने मामले की जांच की और अपनी जांच में इसे आत्महत्या बताया। सुशांत की मौत के बाद जांच में कई नए मोड़ आए और कई बड़े सवाल खड़े हुए। जिसका जवाब अभी भी नहीं मिला है और सुशांत अपने फैन्स और परिवार समेत उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।
हत्या की जताई गई आशंका
सुशांत के पिता ने कहा है कि यह एक हत्या थी। उन्होंने पटना में रिया चक्रवर्ती और छह अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी, पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाया था। उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था लेकिन बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी।
फैंस को है अब भी न्याय का इंतजार
आखिर में फिर सवाल उठता है कि सुशांत की मौत मर्डर थी या सुसाइड। यह रहस्य अब भी सुलझ नहीं पाया है। मामले की जांच कर रहे सीबीआई के अधिकारी तीन साल बाद भी मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं।
हालांकि, सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एम्स पैनल ने दावा किया कि उनकी मौत एक आत्महत्या थी। सुशांत सिंह राजपूत का परिवार और फैंस आज भी उनके लिए न्याय का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब सुशांत को नयन कब मिलेगा ये तो वक्त ही बताएगा..
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स