कैज़ुअल, एथनिक, डेली वियर…..कितने versatile होते है ना “कुर्ते“! इन्हें आप किसी भी लुक में शामिल कर सकती हैं; खासकर लॉन्ग कुर्ते तो हर बॉडी टाइप पर फबते हैं। लेकिन आप वही A-लाइन या अनारकली कुर्ते पहन कर बोर हो गई हैं, तो आज ही अपनी वार्डरोब में नए स्टाइल्स को शामिल करे! कैसे? अरे आजकल तो लॉन्ग कुर्ते में कई तरह के स्टाइल्स व पैटर्न्स आने लगे हैं और हम आज आपको उन्हीं स्टाइलिश कुर्तों की लिस्ट (Rs 1000 से कम के) दे रहे हैं, जो इन गर्मियों में आपको chic और स्टाइलिश diva बंनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे!
1.रंगीन मोड़
इस कुर्ते के ब्राइट रंगों (पिंक और yellow) के कॉम्बिनेशन आपको भीड़ में अलग दिखाएंगे। लेकिन इसके टॉप half में जो curved डिज़ाइन है, वो इसे ख़ास और अलग बनाती है। ये डिज़ाइन बस्ट को curvy लुक देने में भी मदद करती है। ये सिंपल कुर्ता किसी का भी ध्यान खींचने के लिए काफी है। अगर आप सिंपल और स्टाइलिश लगना चाहती हैं, तो ये बढ़िया चॉइस होगी।
यहां से खरीदें (Rs 959)
2. क्रेज़ी प्रिंट का जादू
इस सिंपल ब्लैक कुर्ते की abstract ट्राइबल फेस प्रिंट इसे सबसे अलग बनाती है। क्रेज़ी प्रिंट के साथ neon पिस्ता ग्रीन कलर की contrasting पट्टी इस कुर्ते को अच्छे से बढ़िया और स्टाइलिश बना देती है। इसकी कमाल की डिटेलिंग के कारण, ये सिंपल कुर्ता इतना हट के और chic लगता है।
यहां से खरीदें (Rs 700)
3. हाई–लो पीच
पीच रंग का ये घेरवाला, हाई–लो hemline का कुर्ता, फन व सुपर स्टाइलिश है। और नेट का योक इसमें फेमिनिन और सेक्सीनेस add करता है। गर्मियों के लिए ये परफेक्ट व कम्फ़र्टेबल कलर और स्टाइल है!
यहां से खरीदें (Rs 650)
4. कुर्ता-जैकेट
ये स्टाइलिश जॉर्जेट कुर्ती कैज़ुअल या ब्रंच लुक के लिए परफेक्ट है। ब्लैक के साथ प्रिंटेड फैब्रिक का uneven hem इसे लॉन्ग जैकेट जैसा लुक देता है – जैसे ब्लैक कुर्ते पर प्रिंटेड जैकेट पहना हो। कूल, स्टाइलिश और chic लुक के लिए, इस flowy व फेमिनिन कुर्ते को लेग्गिंग्स या palazzo के साथ pair करें।
यहां से खरीदें (Rs 499)
5. सेक्सी स्लिट
इवनिंग गाउन, ड्रेस या स्कर्ट में सेक्सी स्लिट तो आपने होगा! लेकिन अब वैसा स्लिट इस सुन्दर फेमिनिन कुर्ते में भी है। जो इसे सेक्सी लुक देता है, वो भी बिना स्किन शो के। तो लेडीज़, अपने सेक्सी लेग्स फ्लॉन्ट करने के लिए ये कुर्ता परफेक्ट है।
यहां से खरीदें (Rs 875)
6. समर डिलाइट
Handkerchief hem वाला ये कुर्ता गर्मियों के लिए ही बना है, इसलिए इसे समर डिलाइट कहना गलत नहीं होगा। डेलिकेट फ्लोरल प्रिंट, पीच कलर और लाइट फैब्रिक, इसे गर्मियों के लिए परफेक्ट बनाते हैं। एम्पायर लाइन स्टाइल होने के कारण ये बस्ट को हाईलाइट करता है और सेक्सी फेमिनिन कर्व्स को शो करता है।इसके साथ ही घेर (flare) होने के कारण ये हैवी बॉटम को भी अच्छे से छुपाता है।
यहां से खरीदें (Rs 650)
7. स्मार्ट फ्रंट स्लिट
साइड स्लिट के कुर्ते तो बहुत कॉमन है लेकिन ये फ्रंट स्लिट कुर्ते को नया लुक देता है। स्मार्ट और स्टाइलिश लुक के लिए, इस कुर्ते को contrasting चूड़ीदार या पैन्ट्स के साथ pair करे।
यहां से खरीदें (Rs 597)
यह भी पढ़ेंः WOW!! ये 12 ट्रेंडी कुर्ते हैं 1000 रुपये से भी कम में
यह भी पढ़ेंः #MustHaves: 9 इंडियन Pieces जो हर लड़की के पास होने चाहिए