ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
sumukhi suresh

इस पॉपुलर स्टैंड अप कॉमेडियन का ‘व्हाट झुमका’ डांस  तेजी से हो रहा है वायरल, देखें Video

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का सॉन्ग व्हाट झुमका इंटरनेट पर धूम मचा रहा है और डांस करने वालों को तो ये गाना खास पसंद आ रहा है। वैसे भी लोग इसके बीट्स पर आसानी से थिरकना बंद नहीं कर पाते हैं। कुछ लोग इस गाने के हुक स्टेप्स को भी करने में महारत पा रहे हैं और अपनी अदाओं से इसे और खूबसूरत बना रहे हैं। इस ट्रेंड में अब लोकप्रिय स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्टर सुमुखी सुरेश भी शामिल हो गई हैं।

सुमुखी एक जानी मानी कॉमेडियन तो हैं ही, लेकिन वो एक अच्छी डांसर भी हैं। हाल ही में सुमुखी ने टीम नाच की को फाउंडर निकोल कोन्सेसाओ के साथ अपना एक डांस रील शेयर किया है और इस रील में दोनों ही डांसर बहुत ही अमेजिंग डांस मूव्स दिखा रही हैं।

साभार- इंस्टाग्राम

मजेदार ये है कि पेशे से कॉमेडियन सुमुखी के हाव भाव और डांस मूव्स दोनों ही बहुत खूबसूरत है और वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने ये डांस बहुत एंजॉय किया। 

निकोल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और लिखा, “सुमुखी सुरेश सबसे मेहनती और सहयोगी कंटेन्ट मेकर हैं जिनके साथ मैंने काम किया है। उन्होंने इस डांस या वीडियो को हल्के में नहीं लिया था। जिस क्षण मैंने काला चश्मा जिग्गी देखा, मुझे पता चल गया कि हमें एक साथ डांस करना ही होगा। रिहर्सल और शूटिंग के दौरान सबसे मनोरंजक, मजेदार और धैर्यवान व्यक्ति बने रहने के लिए धन्यवाद। आई लव यू”

ADVERTISEMENT

सुमुखी का ये वीडियो सिर्फ आम लोगों को नहीं, बल्कि सेलेब्स को भी पसंद आ रहा है। अनन्या पांडे ने कमेंट सेक्शन में लिखा है, सुमु, हॉटी किल्ड इट। 

सुमुखी सुरेश का काला चश्मा डांस वीडियो भी बहुत वायरल हुआ था। उन्होंने एक इवेंट में इस बात का जिक्र किया था कि स्कूल के दिनों में उन्हें अपने वेट की वजह से डांस करने में झिझक होती थी और ये झिझक बड़े और सक्सेसफुल होने के बाद धीरे-धीरे गई।

04 Aug 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT