विंग्ड आईलाइनर सोनाक्षी सिन्हा का ट्रेडमार्क ब्यूटी लुक है। एक्ट्रेस फेस्टिव मूड में हो या कैजुअल, उनका विंग्ड लाइनर हमेशा ऑन पॉइंट रहता है। आप शायद ही कभी उन्हें इसके बिना देखेंगे। हालांकि एक्ट्रेस की तरह इतना परफेक्ट और दोनों आंखों में एक जैसा विंग्ड लाइनर लगाना सबके लिए आसान नहीं होता है। हालांकि सोनाक्षी की तरह विंग्ड लाइनर पाने के लिए एक्ट्रेस का ये मेकअप हैक है बहुत यूजफुल।

सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मुझे एक शार्प, मोटी-सा कैट आई पसंद है।” लेकिन चूंकि कैट आई लाइनर में दोनों आंखों के कॉर्नर पर विंग्स बने होते हैं इसलिए इसे पूरे लैश लाइन पर एक सा रखना मुश्किल हो सकता है। इसी इंटरव्यू में सोनाक्षी की मेकअप आर्टिस्ट संध्या शेखर (जो कि दीपिका पादुकोण की मेकअप आर्टिस्ट भी हैं) ने उन्हें सिखाया कि कैसे परफेक्ट विंग्ड आईलाइनर बनाया जाना चाहिए ताकि ये इसके दोनों सिरों पर मैच हो जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए “आँखें खुली रखो, सीधे शीशे में देखते रहो। सबसे पहले, दोनों तरफ एंगुलर विंग बनाएं और फिर पंखों को लैश लाइन से जोड़ने के लिए आंखों में से एक को बंद करें। फिर दूसरी तरफ इसे दोहराएं।“ इससे एक ही समय में धीरे-धीरे दोनों आंखों को सेम लुक देने में आसानी होती है।
सोनाक्षी सिन्हा की तरह आपको भी अगर हमेशा विंग्ड लाइनर लगाना पसंद है तो वेट एन वाइल्ड प्रोलाइन ग्राफिक मार्कर आईलाइनर- जेटलाइनर ब्लैक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन होगा।
यदि आपका लाइनर खराब हो जाए?
इसके लिए आपको बस एक क्यू-टिप को माइसेलर वॉटर में डिप कर सकते हैं और जहां से भी लाइनर मेसी दिख रहा हो, उसे साफ कर सकते हैं। यह सुनिश्चित करेगा कि आपके पंख मैच करें और यह आपके बाकी मेकअप को भी बर्बाद नहीं करेगा।
विंग्ड आईलाइनर ट्रेंड को परफेक्ट करने के लिए ट्राई करें ये बेस्ट आईलाइनर
MyGlamm Wheelie लिक्विड आईलाइनर एक बेहतरीन पिक है क्योंकि इसमें एक व्हील एप्लीकेटर है जो सही लाइनों में रोल करता है जिससे आप आसानी से विंग्ड लाइनर बना सकते हैं।
इसी तरह आप लॉरियल पेरिस फ्लैस कैट आईलाइनर यूज कर सकती हैं। इसके कैप में एक स्टेंसिल लगा होता है जिससे कई तरह के विंग्स बनाए जा सकते हैं।
The Popxo Makeup Collection Liquid Eyeliner Kit – Eye Gotchu में भी तीन ब्लैक, ग्रीन और ब्राउन तीन शेड के लिक्विड लाइनर हैं जिनसे आप हर तरह के विंग्ड लाइनर लगा सकती हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स