टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों गोवा में अपने भाई निधान तिवारी की शादी एन्जॉय कर रही हैं। निधान अपनी गर्लफ्रेंड यास्मीन शेख के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। कहना गलत नहीं होगा कि इस शादी को टीवी इंडस्ट्री में लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इसका सबूत हैं, श्वेता तिवारी के इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हुई उनकी तस्वीरें। इन तस्वीरों में न सिर्फ श्वेता बल्कि उनकी बेटी पलक भी बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं।
कुछ समय पहले ही श्वेता तिवारी ने अपने भाई निधान तिवारी के हल्दी की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी अपने दोनों बच्चों के साथ खूब मस्ती करती हुई नजर आई थीं। हल्दी सेरेमनी में जहां श्वेता ने हल्के ऑरेंज कलर का लहंगा पहना था, वहीं पलक ने पीले रंग की लहंगा-चोली कैरी की थी।
Instagram
Instagram
हल्दी सेरेमनी के बाद अब श्वेता तिवारी ने अपने भाई की शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि इनकी शादी क्रिश्चयन रीति-रिवाज़ के साथ हुई है। दोनों ने गोवा में बीच वेडिंग की है। इस शादी में प्यार, मस्ती और खुशी से लेकर सब कुछ था। इसके बाद भी शादी की सारी लाइम लाइट श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक बनी रहीं।
Instagram
श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक को छोटे पर्दे की फैशनिस्टा कहना गलत नहीं होगा। दोनों ही अपने-अपने आउटफिट में बेहद प्यारी लग रही थीं। इस दौरान श्वेता तिवारी ने गुलाबी कलर के गाउन को चुना और उसके साथ मैच करती हुईं हीरे की बालियां और मैचिंग ब्रेसलेट कैरी किया। इस लुक में श्वेता तिवारी बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं।
Instagram
Instagram
वहीं उनकी बेटी पलक तिवारी ने पीच कलर का फेयरीटेल गाउन पहना था। इस गाउन में पलक की खूबसूरती बस देखते ही बन रही थी। इन तस्वीरों में दोनों मां-बेटी की जोड़ी इतनी खूबसूरत लग रही थी कि उनपर से आंखें हटाना भी मुश्किल हो रहा था।
Instagram
Instagram
Instagram
Instagram
Instagram
Instagram
Instagram
इसके अलावा श्वेता तिवारी ने और भी कई बारातियों के साथ जमकर पोज़ दिए, देखिए शादी की बाकी तस्वीरें।
Instagram
Instagram
आपके लिए खुशखबरी! नए साल के आने की खुशी में POPxo भी अपने चाहने वालों के लिए लाया है #POPxoLucky2020 की सौगात। POPxo Zodiac कलेक्शन से आप अपनी राशि के अनुसार खरीद सकते हैं कॉफी/चाय मैजिक मग, नोटबुक्स, मोबाइल कवर्स और भी बहुत कुछ … और वो भी 20% की आकर्षक छूट के साथ। तो फिर देर किस बात की, popxo.com/shop/zodiac-collection पर जाकर शुरू कीजिए शॉपिंग!