अगर आप इस वेडिंग सीजन किसी खास की शादी अटेंड करने की तैयारी शुरू कर रही हैं तो पहले देख लीजिए एक्ट्रेस शोभिता धुलीपाला के स्टनिंग और कंफर्टेबल वेडिंग गेस्ट लुक्स। दरअसल शोभिता ने हाल ही में अपनी बहन समांथा की शादी से अपने वेडिंग गेस्ट लुक्स फैन्स के साथ शेयर किया है। एक्ट्रेस ने सभी फंक्शन में एथनिक लुक रखते हुए भी, हर रस्म के लिए अलग तरह से रेडी होने का इंस्पिरेशन दिया है और आप एक्ट्रेस के इन लुक्स से स्टाइलिंग से लेकर आउटफिट तक के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं-
संगीत के लिए इंडोवेस्टर्न
शोभिता ने संगीत के लिए स्टनिंग रेड कलर का इंडोवेस्टर्न आउटफिट स्टाइल किया था जिसमें हैंड कट थ्री डी फ्लावर डेकोरेटेड थे। शोभिता के इस आउटफिट में ब्लाउज, फ्लेयर्ड पैंट और फ्लोर लेंथ जैकेट शामिल था। एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ ग्रीन स्टोन स्टडेड हेवी नेकलेस और ईयररिंग स्टाइल किया था। उन्होंने अपने बाल में लो बन बनाया था और ड्रेस से मैच करते हुए रेड रोज लगाया था।
हल्दी के लिए यलो साड़ी
शोभिता ने हल्दी के लिए यलो साड़ी स्टाइल की थी और साथ में अलग से डिजाइनर ब्लाउज स्टाइल किया था जिसमें कफ के पास बटन के साथ फुल स्लीव्स थे। इस साड़ी के साथ तस्वीरों में शोभिता ने मल्टीकलर बांधनी दुपट्टा भी स्टाइल किया था। अपने लुक को कंप्लीट करते हुए एक्ट्रेस ने फ्रेंच ब्रेड के साथ लो बन बनाया था और फ्लोरल मांगटीका स्टाइल किया था।
वेडिंग के लिए पिंक
शोभिता ने अपनी बहन के डे वेडिंग के लिए लाइट पिंक कलर की साड़ी के साथ गोल्डन जूलरी स्टाइल की थी। इस साड़ी लुक को भी एक्ट्रेस ने लो पोनी और ताजा मोगरे के फूलों से बने गजरे से कंप्लीट किया था।
रिसेप्शन के लिए पर्पल
शोभिता ने अपनी बहन के अपने होमटाउन वाइजैग में हुए रिसेप्शन के लिए पर्पल साड़ी स्टाइल किया था जिसमें गोल्डन एम्बेलिशमेंट्स लगे थे। एक्ट्रेस ने इस ब्राइट साड़ी को गोल्डन हेवी वर्क ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था और अपने लुक को और भी ग्लैमरस बनाते हुए हेवी गोल्ड और कुंदन का नेकलेस सेट स्टाइल किया था।
कॉकटेल के लिए सटल गोल्ड
शोभिता ने अपनी बहन के दिल्ली में हुए रिसेप्शन के लिए गोल्डन नेट की सीक्विंस वर्क वाली एलीगेंट साड़ी स्टाइल की थी। एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ सीक्विंस वर्क में चौड़े स्ट्रैप्स वाला ब्लाउज स्टाइल किया था और अपने बालों को स्लीक पोनीटेल लुक दिया था। एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ रेड कुंदन और पर्ल नेकलेस सेट स्टाइल किया था।
काम की बात करें तो लोगों ने हाल ही में एक्ट्रेस को अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर स्टारर शो द नाइट मैनेजर में देखा है। पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस का नाम पिछले कुछ समय से नागा चैतन्य के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में है।
सामंथा से डिवोर्स के बाद नागा चैतन्य अब कर रहे हैं इस एक्ट्रेस को डेट