बिग बॉस फेम शिव ठाकरे ने टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी से अपने रिश्ते को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा!
बिग बॉस के 16वें सीजन में मराठी मोला शिव ठाकरे ने सबका ध्यान खींचा। भले ही एम.सी स्टेन ने शो के विनर रहे हों, लेकिन देखा गया कि प्रशंसकों के बीच शिव का क्रेज काफी ज्यादा है। यही वजह है कि शिव ठाकरे जल्द ही रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि शिव ने खतरों के खिलाड़ी के लिए दो मराठी फिल्में छोड़ दी हैं।
हालांकि इतना नेम-फेम हासिल करने वाले एक्टर हालांकि बहुत तंगी से गुजरे हैं। उन्होंने अपनी लाइफ में काफी कुछ झेला है। सोशल मीडिया पर भी उनका नाम चर्चा में रहता है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में शिव ठाकरे ने अपनी पर्सनल, लव लाइफ से लेकर करियर से जुड़े कई बड़े खुलासे किये हैं। यही नहीं उन्होंने अपने सबसे बड़े फोबिया के बारे में में और आकांक्षा के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी खुलासा किया। पिछले कुछ दिनों से शिव और आकांक्षा के रिश्ते की काफी चर्चा हुई है, खबर थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
आकांक्षा पुरी पर बोले शिव ठाकरे
शिव ठाकरे ने आकांक्षा पुरी के साथ नाम जुड़ने पर कहा, ‘मैं अफवाहों वाली लड़कियां नहीं चाहता, मैं अफवाहों वाला शिव ठाकरे नहीं बनना चाहता। मैं अपने जीवन में एक सामान्य व्यक्ति चाहता हूं जिसे अपने प्यार को साबित करने के लिए सोशल मीडिया की जरूरत नहीं है। रिश्ते या डेटिंग एक दिन में नहीं होते। मुझे अभी काम मिल गया है और इस जगह तक पहुंचने में मुझे कई साल लग गए हैं। एक समय आएगा जब मुझे सही व्यक्ति मिल जाएगा और किसी पब्लिसिटी की जरूरत नहीं होगी।’

परफॉर्मेंस प्रेशर पर की बात
शिव ठाकरे ने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में परफॉर्मेंस प्रेशर पर कहा, ‘शुरुआत में खतरों के खिलाड़ी’ में मैं काफी दबाव में था। इसने मेरे प्रदर्शन को प्रभावित किया है और मेरी प्रेरणा को बदल दिया है। लेकिन खतरों के खिलाड़ी के सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि मेरे प्रशंसकों का भी सपना रहा है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। यह मुझे और अधिक प्रेरित करता है। मैं अपना बेस्ट करना चाहता हूं।’
शिव ने बताया अपना फोबिया
शिवा ने अपने फोबिया के बारे में बात करते हुए बताया, ‘मैं हर चीज से डरता हूं, चाहे वह पानी हो, शेर हो या सांप, लेकिन मैं सभी स्टंट करने के लिए जा रहा हूं और हार नहीं मानने वाला। मुझे लगता है कि जब आपने अपने पूरे जीवन में किसी चीज का सपना देखा है और आप उसे हासिल कर लेते हैं, तो डर दूसरी जगह ले लेता है। डर साइड हो जाएगा जब आप अपने सपने को हकीकत बनते हुए देखेंगे।’

शो के लिए छोड़ दी फिल्म
शिव बताते हैं, ‘शो भी बहुत बड़ा था इसलिए मैंने दो फिल्मों के बजाय खतरों के खिलाड़ी 13 को चुना। मैं कुछ अन्य फिल्मों के लिए बातचीत कर रहा हूं और उम्मीद है कि अगर चीजें काम करती हैं तो मैं उन्हें खतरों के बाद कर सकता हूं।’
- शादी को लेकर शाहिद कपूर ने दिया ऐसा बयान कि हो गये ट्रोल, यूजर्स बोले – ‘असल जिंदगी में भी कबीर सिंह ही हो’
- सोनाली सेहगल की शादी की Video और Photos आई सामने, कुछ इस अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस
- आलिया भट्ट ने शेयर की स्विमसूट में स्टनिंग Pic, एक्ट्रेस के कैप्शन से रिलेट करेगा हर एक सेल्फी लवर
- अर्जुन रामपाल से बिना शादी के ही दूसरी बार प्रेग्नेंट होने पर ट्रोल हुईं उनकी गर्लफ्रेंड ने दिया ये जवाब
- विक्की कौशल ने बताया घर में कैसे बजट मैनेज करती हैं कैटरीना कैफ, कहा, “पॉपकॉर्न के साथ बैठता हूं”