सिडनाज की जोड़ी को फैंस कितना ज्यादा पसंद करते थे इस बात में तो कोई शक नहीं है। दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ बिग बॉस 13 से दोस्ती के एक खास रिश्ते को लेकर चर्चाओं में आईं एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) उन सितारों में से एक हैं जो किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं।
वैसे इन दिनों बी टाउन में शहनाज गिल और सिंगर गुरु रंधावा की डेटिंग अफवाह काफी तेजी से फैली है। सोशल मीडिया पर आये दिन उनके कोई न कोई वीडियोज सामने आते रहते हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर शहनाज गिल ने एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को हर कोई पसंद कर रहा है। इस वीडियो में शहनाज गुरु रंधावा के प्यार में डूबी हुई नजर आ रही है।
दरअसल, शहनाज गिल और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का नया गाना मून राइज आजकल सुर्खियों में है। गाने में फैंस को दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है। इस बीच गुरु और शहनाज का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों बेहद रोमांटिक अंदाज में सन राइज देख रहे हैं।
फैंस को पसंद आ रही है जोड़ी
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ‘आप दोनों की कैमेस्ट्री काफी गजब और प्यारी है।’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया- ‘गुरु से शादी कर लो आप।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- ‘दोनों की जोड़ी काफी अच्छी है।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘गुरु को शहनाज से प्यार है तो बोल दो, आप दोनों एक साथ अच्छे लगते हो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘इस जोड़ी को किसी की नजर ना लगे।’
बता दें कि इससे पहले भी फैंस शहनाज को गुरु के साथ डेट करने की सलाह दे चुके हैं और दोनों के अफेयर के रुमर्स आये दिन सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं। हालांकि, शहनाज और गुरु एक दूसरे को अच्छा दोस्त मानते हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स