OMG शहनाज गिल ने सारा अली खान को किया लिप लॉक किस! वीडियो देख फैंस हुए हैरान
शहनाज गिल की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के अलावा अपने चैट शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। इस शो में एंटरटेंमेंट जगत के सितारे शामिल होते हैं और वे सना के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में मसालेदार खुलासे करते नजर आते हैं। वहीं, सारा अली खान अपने अपकमिंग एपिसोड में नजर आएंगी, जिसका प्रोमो वीडियो रिलीज होते ही वायरल हो गया है।
शहनाज गिल और सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कोलाब वीडियो शेयर किया है। यह ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो है, जिसमें सारा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गैसलाइट’ का प्रमोशन करती नजर आएंगी। हालांकि क्लिप में दिख रहा सीन देखकर हर कोई दंग रह गया है।
दरअसल, शो के लेटेस्ट प्रोमो ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है। इस क्लिप में होस्ट शहनाज गिल सारा अली खान को लिप लॉक करती नजर आ रही हैं। आप भी देखिए –
प्रोमो वीडियो की शुरुआत शहनाज गिल से होती है, जो पर्दे पर ‘नॉक-नॉक’ करती नजर आ रही हैं। इसके तुरंत बाद सारा अली खान पर्दे के पीछे से बाहर आती हैं और चित्रांगदा सिंह का सुपरहिट गाना ‘कुंडी मत खड़काओ राजा, सीधा अंदर आओ राजा’ गाना शुरू कर देती हैं। ये सुनते ही सना पर्दा बंद कर देती हैं और दोनों पर्दे के पीछे हरकतें करने लगते हैं। मजा तब और बढ़ जाता है जब शहनाज बाहर आकर कहती हैं कि मेरी सारी लिपस्टिक खत्म हो गई है।
शहनाज गिल और सारा अली खान की इस छोटी क्लिप ने फैंस को बहुत खुश कर दिया है और आने वाले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोगों को यकीन है कि सारा और शहनाज की चैट काफी मसालेदार होने वाली है। इसीलिए सब इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, सारा की मां सबा पटौदी ने भी रेड हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया।
- Viral Video: नेपोटिज्म पर आलिया को लेकर ऐश्वर्या ने कही थी ये बात, यूजर्स बोले – अभिषेक के बारे में क्या ख्याल है
- ऑनलाइन डेटिंग करते वक्त खुद को सुरक्षित रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
- कंगना रनौत ने वीडियो शेयर कर मांगी लोगों से माफी, जन्मदिन के मौके पर कही ये बात
- Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा से तलाक लेने जा रहा है अनुज, TRP के चक्कर में मेकर्स ने शो में डाला ट्विस्ट
- अब्दु रोजिक ने जारी किया बयान, कहा – ”स्टैन की टीम ने मेरी गाड़ी तोड़ी और शो से भी बाहर निकाला”