शहनाज गिल ने पहली बार शादी और अपने फ्यूचर को लेकर कही ये बात, बताया क्या है आगे लाइफ में प्लान
एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल को ‘बिग बॉस’ शो से काफी फेम मिला था। बिग बॉस 13 की सबसे फेवरिट जोड़ी सिडनाज़ यानि कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल को उनके फैंस साथ में देखना काफी पसंद करते थे। शहनाज ने सीजन तो नहीं जीता लेकिन उनकी पर्सनैलिटी और सिद्धार्थ शुक्ला से दोस्ती ने फैन्स का दिल जीत लिया।
सिद्धार्थ और शहनाज की खास केमिस्ट्री बिग बॉस के घर में देखने को मिली थी। फैंस ने इन दोनों को ‘सिडनाज’ का निकनेम भी दिया। सिद्धार्थ और शहनाज ने पब्लिकली अपने प्यार का इजहार नहीं किया था। लेकिन चर्चा जोरों पर थी कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन 2 सितंबर, 2021 को दिल का दौरा पड़ने से सिद्धार्थ का निधन हो गया। उनकी मौत के बाद शहनाज पूरी तरह से टूट गई थीं। अब पहली बार शहनाज ने अपनी डेटिंग लाइफ, बॉयफ्रेंड और शादी पर खुलकर बात की है।
बता दें, शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। यह शो पिछले कुछ दिनों से काफी हिट है। इस शो में अब तक शाहिद कपूर, आयुष्मान खुराना, विकी कौशल समेत कई मशहूर कलाकार शिरकत कर चुके हैं। इस शो में शहनाज मेहमानों से कुछ सवाल पूछती हैं और खूब मौज मस्ती करती हैं, यह इंटरव्यू शो दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय हो गया है। हाल ही में शहनाज गिल के शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में भुवन बाम स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुए। इस दौरान शहनाज ने भुवन से अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की।
किसे डेट कर रही हैं शहनाज गिल?
शहनाज ने कुछ दिनों पहले अपना नया शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ शुरू किया है। इस शो में कई सेलेब्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते हैं। हाल ही में इस शो में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह नजर आई थीं। शहनाज ने उन्हें बताया कि वह फिलहाल सिंगल हैं और किसी को डेट नहीं कर रही हैं। शहनाज का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा, लेकिन एक्ट्रेस ने साफ किया कि वह फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रही हैं।
शादी के बारे में ख्याल हैं?
इसी शो में शहनाज ने पहली बार अपनी शादी पर बात की। शहनाज ने कहा, ‘लाइफ में तुम्हें नहीं पता ना कि तुम्हारा फ्यूचर क्या है। तुम्हें हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए। अभी मेरे पास कुछ चीजें हैं करने के लिए तो मैं कर रही हूं। आगे जाके मैं काम करने की पूरी कोशिश करूंगी। कोशिश करूंगी कि काम मिलता रहे। लेकिन अगर मुझे काम नहीं मिला तो कम से कम मेरे पास इतनी सेविंग तो होनी चाहिए कि मैं भविष्य में पैसों के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाऊं।’
शहनाज ने आगे कहा, ‘उस चक्कर में मुझे शादी ना कर लेनी पड़े। मुझे शादी वगैरह में विश्वास नहीं अब। मुझे अभी बबुत आगे जाना है लाइफ में। लेकिन मुझे है कि मैं अपनी सेविंग रखूं। मेरा ये नहीं कि मैं पैसे उड़ाऊं। मैं सेव करना चाहती हूं।’
शहनाज ने खरीदा नया घर
शहनाज ने एपिसोड में ये भी खुलासा किया कि उन्होंने नया घर खरीदा है। इस बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने नया घर लिया है, आप आना कभी मेरे घर पे, लेकिन मेरे कुछ रूल्स हैं। जैसे बिस्तर पर सोने से पहले बालों में तेल नहीं होना चाहिए। सोने से पहले नहाना पड़ेगा। वॉशरूम नहीं जाना।’ शहनाज कहती हैं कि उन्हें ऐसे लोग बिल्कुल पसंद नहीं आते जो घर गंदा कर देते हैं।
- अपने विदेशी बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं श्रीजिता डे, खुद बताई शादी की डेट
- समंथा रूथ प्रभु व्हाइट साड़ी में मेजर फैशन गोल्स देते आईं नजर, देखें Pics
- शहनाज गिल और सुनील शेट्टी की थिएटर में मिलने वाले पॉपकॉर्न से जुड़ी बातचीत है मजेदार, करेंगे रिलेट
- एकदम बजट फ्रेंडली है अनन्या पांडे का DIY स्किन केयर टिप्स, आप भी कर सकते हैं फॉलो
- स्मृति ईरानी को मॉडलिंग की इन Pics में मुश्किल है पहचानना, पहले ऐसी दिखती थीं केंद्रिय मंत्री