शालीन भनोट अपनी EX वाइफ दलजीत की शादी की खबर सुनकर हुए हैरान, बोले – अब क्या कहूं …
टीवी एक्टर शालीन भनोट ने ‘बिग बॉस 16’ शो के टॉप 5 में तो जगह बनाई लेकिन जीतने में नाकाम रहे। लेकिन आज भी शालीन बिग बॉस के घर में अपने ओवर एक्टिंग और चिकन लव की वजह से खास चर्चा में हैं। शालीन ने बिग बॉस के घर में कई कॉन्ट्रोवर्सीज को भी जन्म दिया, जिसने उनको सुर्खियों में रखा। बिग बॉस 16 से बाहर निकलते ही शालीन भनोट को एक चौंकाने वाली खबरी मिली कि उनकी एक्स वाइफ दूसरी शादी करने वाली हैं।
बिग बॉस से निकले शालीन भनोट से जब इस बारे में बात की गई, तब उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात की बिल्कुल भी कोई जानकारी नहीं है। मैं इस बारे में अब क्या कहूं। मैं अभी-अभी बिग बॉस के घर से बाहर आया हूं। इस बारे में मुझे अभी अभी पता चल रहा है। किसी भी वीकेंड का वॉर पर सलमान खान ने भी मुझे कुछ नहीं बताया। हालांकि, मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।’
दरअसल, शालीन भनोट ने साल 2009 में टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर से शादी की थी। हालांकि, दोनों का रिश्ता लम्बे वक्त तक नहीं चल पाया और साल 2015 में दोनों अलग हो गए। तब से शालीन सिंगल हैं। अभी जब शालीन बिग बॉस के घर में ट्रॉफी के लिए जद्दोजहद कर रहे थे तब खबर आई थी कि उनकी एक्स वाइफ दलजीत जल्द ही दूसरी शादी करने वाली हैं।
बता दें दलजीत कौर ने हाल ही में अपनी दूसरी बार सगाई होने की घोषणा सोशल मीडिया पर की है। उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी कि अपने होनेवाले पति निखिल पटेल के साथ शादी करने के बाद वह केन्या चली जाएंगी।
2015 में हुआ तलाक

दलजीत और शालीन का एक बेटा भी है। लेकिन शादी के 6 साल बाद दलजीत और शालीन का तलाक हो गया। शादी के बाद के कुछ सालों में दोनों की जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आए। दोनों ने एक-दूसरे को अपने रिश्ते को सुधारने के लिए कई मौके भी दिए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। दलजीत और शालीन ने आखिरकार 2015 में तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया।
सलमान की तरह सिंगल रहना चाहते हैं

बिग बॉस के घर से बाहर आते ही शालीन भनोट ने एक बड़ा ऐलान किया। शालीन ने शो के होस्ट सलमान खान के सामने जिंदगी भर सिंगल रहने की बात कही। उन्होंने कहा था, “मैंने हमेशा सलमान सर को अपना इंस्पिरेशन माना। उनकी ही तरह एक्टिंग करना चाहते हैं और अब उनकी ही तरह जिंदगी सिंगल रहना चाहता हूं।”
वैसे शालीन के इस फैसले की वजह टीना से मिला धोखा है या फिर एक्स वाइफ की शादी यह तो नहीं पता। लेकिन, उनके इस फैसले की वजह से उनके फैंस काफी परेशान हैं। सोशल मीडिया पर शालीन के फैंस उन्हें टीना को मनाने के लिए काफी कंवेंस करते भी दिख रहे हैं।
- इस तरह की खुशबू वाले साबुनों को लगाने से ज्यादा काटते हैं मच्छर, Study में हुआ है खुलासा
- ये फिटनेस कोच साड़ी में आसानी से कर लेती है हर तरह का वर्कआउट, देखें वायरल Video
- शादी को लेकर शाहिद कपूर ने दिया ऐसा बयान कि हो गये ट्रोल, यूजर्स बोले – ‘असल जिंदगी में भी कबीर सिंह ही हो’
- सोनाली सेहगल की शादी की Video और Photos आई सामने, कुछ इस अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस
- आलिया भट्ट ने शेयर की स्विमसूट में स्टनिंग Pic, एक्ट्रेस के कैप्शन से रिलेट करेगा हर एक सेल्फी लवर