ADVERTISEMENT
home / Wedding Planning
Sadi Card Design

 10+ Sadi Card Design in Hindi 2022 | यहाँ देखिये एक से एक बेहतरीन लेटेस्ट शादी कार्ड डिजाइन

शादी का कार्ड किसी भी शादी का पहला इम्प्रेशन बनाता है। शादी का कार्ड डिजाइन अब उबाऊ नहीं होता, जो आखिर में कूड़ेदान में फेंक दिए जाते थे। समय के साथ वेडिंग कार्ड डिजाइन (Sadi card design) में भी काफी फर्क आया है। जोड़े इन दिनों अपने शादी कार्ड के डिजाइन को चुनने में बहुत समय और कोशिशें लगा रहे हैं, जो उनके मेहमानों को एक झलक देते हैं कि उनकी शादी का दिन आखिर कैसा होगा। अगर आप भी अपनी शादी के लिए वेडिंग कार्ड डिजाइन की तलाश में हैं तो हम यहां आपके लिए (Shadi ke card design) के बहुत सारे विकल्प लेकर आये हैं। 

 Wedding Card Design in Hindi | शादी का कार्ड डिजाइन 

समय बदला लेकिन शादी के समय पारंपरिक रूप से शादी का कार्ड छपवाना आज भी उतना ही मायने रखता है, जितना पहले हुआ करता था। हां, अब शादी का कार्ड डिजाइन जरूर पहले से काफी अलग हो चुका है। अब आपको शायद ही वे पुराने पारंपरिक पालकी प्रिंट और उन पर क्रिस्टल के साथ सोने और चमकदार कार्ड देखने को मिलते हों। अब Shadi ke Card Design में बहुत बदलाव आ चुके हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादी का कार्ड भी शहर में चर्चा का विषय बन जाये तो यहां दिए गए कुछ शादी का कार्ड डिजाइन (Wedding Card Design in Hindi) पर एक नजर जरूर डालियेगा। 

Box wedding invitation  – बॉक्स वेडिंग इनविटेशन

अगर आप अपने मेहमानों को निमंत्रण के अलावा भी कुछ और देना चाहते हैं तो उसके लिए एक बॉक्स वेडिंग इनविटेशन बेहतर विकल्प है। इस बॉक्स में आप अपने मेहमानों के लिए कोई और चीज़ भी रख कर दे सकते हैं, जैसे तरह-तरह की मेवा, चॉकलेट आदि आओ चाहें तो उसमें अपने हाथ से लिखा हुआ निमंत्रण भी रख सकते हैं। वेडिंग इनविटेशन बॉक्स को अनबॉक्स करना ही किसी उपहार को खोलने से कम नहीं। 

शादी कार्ड डिजाइन - Wedding Card Design in Hindi
Instagram

Eco-Friendly Wedding Card – इको- फ्रेंडली वेडिंग कार्ड

इस आधुनिक युग में जहां सब कुछ डिजिटल है, आपकी शादी के निमंत्रण क्यों छपने चाहिए? ऑनलाइन हो जाएं और अपने मेहमानों को प्रिंटेड कार्ड के बजाय ई-इन्वाइट्स भेजें। ऑनलाइन कार्ड की एक विशेषता यह है कि इन्हें आप अपने स्पेशल मेहमानों के लिए अलग डिज़ाइन में बनवा सकते हैं साथ ही घर-घर जाकर इन्हें हाथ से वितरित करने की परेशानी भी नहीं झेलनी पड़ती। कोरोना वायरस के बाद से इस तरह से ई-इन्वाइट्स काफी चलन में आ गए हैं। 

ADVERTISEMENT
इको- फ्रेंडली वेडिंग कार्ड - Eco-Friendly Wedding Card Design in Hindi
Art-is-tick

Royal Wedding Invites – रॉयल वेडिंग कार्ड डिजाइन

अगर आप अपनी शादी किसी पैलेस में करने की योजना बना रहे हैं तो फिर आपकी शादी की तरह शादी का कार्ड डिजाइन भी रॉयल ही होना चाहिए। यह आपके आने वाले मेहमानों को शादी से पहले ही उसकी रॉयल फीलिंग देगा। राजा और महाराजा दूसरे सम्राटों को अपने संदेश और निमंत्रण कैसे भेजते थे, इसकी झलक हम सभी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में देख ही चुके हैं। आप भी अपना वेडिंग कार्ड डिजाइन (shadi card design in hindi) कुछ इस तरह का बनवा सकते हैं।  

रॉयल वेडिंग कार्ड डिजाइन - Royal Wedding Invites design in hindi
Instagram

Wedding Invite with Scotch – स्कॉच के साथ वेडिंग इन्वाइट

आजकल शादियों में शैम्पेन और स्कॉच धड़ल्ले से चलती हैं। चले भी क्यों न ये मेहमानों की पसंद जो होती है। ऐसे में अगर आप अपनी शादी के कार्ड डिजाइन में कुछ तड़का लगाना चाहते हैं, तो एक बॉक्स में वेडिंग इन्वाइट के साथ स्कॉच की बोतल रखना न भूलें। इस तरह का वेडिंग कार्ड न सिर्फ आपके मेहमानों को बेहद पसंद आएगा बल्कि आपकी शादी में उनका आना भी सुनिश्चित करेगा। 

स्कॉच के साथ वेडिंग इन्वाइट - Wedding Invite with Scotch in Hindi
Instagram

Story Book Invite – स्टोरी बुक इन्वाइट

अपने मेहमानों को शादी पर बुलाने का एक रचनात्मक तरीका उनके साथ अपनी प्रेम कहानी साझा करना है। क्या आप अपने बेटर हाफ से स्कूल में मिले थे? कॉलेज में? ऑफिस में? या शायद किसी मॉल में। अपनी स्टोरी शेयर करने से बेहतर कुछ भी नहीं है। यह बहुत सारे सवालों को बचाएगा, जिनका जवाब आपके माता-पिता को देना होगा।

Facebook

Latest Shaadi Card Design 2022 in Hindi | शादी के लेटेस्ट कार्ड डिजाइन

शादी का कार्ड आपकी शादी की पहली पहचान होती है। आने वाले मेहमान आपकी शादी का कार्ड देखकर ही ये अंदाज लगा लेते हैं कि शादी कैसी होने वाली है। सिर्फ सेलिब्रिटीज ही नहीं आजकल आम लोग भी शादी के कार्ड का अच्छा खासा बजट बनाकर चलते हैं। अगर आप भी अपनी शादी पर दिल खोल कर खर्च करने को तैयार हैं तो हम यहां आपके लिए कुछ बेहतरीन वेडिंग कार्ड डिजाइन (hindi shadi card) लेकर आए हैं।  

ADVERTISEMENT

Cassette cum wedding invite – कैसेट नहीं वेडिंग कार्ड कहिये जनाब

हम यहां आपके लिए शादी कार्ड के डिजाइन से कुछ ऐसा लेकर आये हैं, जो तुरंत आपका ध्यान खींच लेगा। यह ऐसा कॉन्सेप्ट है, जो पहले कभी नहीं देखा गया होगा। यह Cassette cum wedding invite आपको 90 के दशक के अच्छे पुराने दिनों में वापस ले जायेगा और हमें यकीन है, जिस किसी को आप अपना ये वेडिंग कार्ड देंगे, वो इसे अपने पास बहुत ही संभाल कर रखेंगे। यह कैसेट प्रिंट और इनविटेशन नोट वाले पोस्टकार्ड हैं, क्या इससे प्यारा कुछ और लग सकता है?

कैसेट वेडिंग कार्ड - Cassette cum wedding invite in Hindi
pinkwhistleman

Themed Wedding Invitations – शादी का कार्ड डिजाइन थीम पर

अगर कुछ अलग या हटकर करना चाहते हैं तो आपके लिए वेडिंग कार्ड डिजाइन किसी थीम पर होना चाहिए। इसके अलावा ये थीम sadi card design कैरिकेचर से प्यार करने वाले जोड़े के लिए है। वहीं अगर थीम बॉलीवुड हो तो क्या कहने। आप दोनों के कैरिकेचर के साथ एक लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्म के पोस्टर को फिर से बनाया जा सकता है, जैसा कि इस जोड़े ने जब वी मेट पोस्टर के साथ किया था? 

शादी का कार्ड डिजाइन थीम पर - Themed Wedding Invitations in Hindi
Instagram

Engraved Wedding Invitations – इंग्रेव्ड वेडिंग कार्ड डिजाइन

शादी के लिए इंग्रेव्ड वेडिंग कार्ड डिजाइन सबसे महंगे डिजाइनों में से एक है, लेकिन पूरी तरह से पैसे खर्च करने के लायक भी है। छपाई की यह शैली कागज पर उभरी हुई स्याही की छाप पैदा करती है, जो इसे एक बेहतरीन रूप देती है। इंग्रेव्ड वेडिंग कार्ड डिजाइन के साथ आप अपनी प्रेम कहानी को अपने मेहमानों के दिलों में हमेशा के लिए उकेर सकते हैं। 

इंग्रेव्ड वेडिंग कार्ड डिजाइन - Engraved Wedding Invitations in Hindi
Instagram

Letterpress Wedding Invitations – लेटरप्रेस वेडिंग इन्विटेशन

इंग्रेव्ड प्रिंटिंग की तरह, लेटरप्रेस प्रिंटिंग भी कागज के ऊपर एक उभरी हुई सतह की छाप पैदा करती है। इस शैली को बेहतर ढंग से समझने के लिए हम यहां एक डिजाइन पेश कर रहे हैं। यह पूरी तरह से लेटरप्रेस, वैक्स स्टैम्प और हॉट फ़ॉइल से निर्मित है। इसका रस्टिक लुक भी काफी क्लासी है। हालांकि इस तरह का वेडिंग कार्ड डिजाइन थोड़ा महंगा होता है लेकिन शादी भी कौन सा बार-बार होती है। 

ADVERTISEMENT
लेटरप्रेस वेडिंग इन्विटेशन - Letterpress Wedding Invitations in Hindi
Instagram

Wedding Passport – शादी का पासपोर्ट

अगर आपकी शादी भी भारत के बाहर डेस्टिनेशन वेडिंग है तो अपनी शादी के लिए इस तरह का अनोखा कार्ड बनवा सकते हैं। इन्विटेशन बोर्डिंग पास के रूप में होगा। इस तरह के वेडिंग कार्ड की कीमत लगभग ₹160 प्रति इन्विटेशन होती है। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए इस तरह का कार्ड डिजाइन मुख्य रूप से रखा देखा गया है। यकीन मानिये, शादी में आने वाले मेहमान आपके इस कार्ड से प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाएंगे।

शादी का पासपोर्ट - Wedding Passport Design in Hindi
pinkwhistleman

Marriage Card Design in Hindi | शादी कार्ड डिजाइन फोटो सहित

एक जमाना था, जब शादी के कार्ड मेहमानों को निमंत्रण देने का एक जरिया भर होते थे। उसके बाद किसी को फर्क नहीं पड़ता था कि घर आया शादी का कार्ड घर के किस कोने पर पड़ा है। हां, उसपर लगे गणपति जी या राधा-कृष्ण की तस्वीरों को जरूर लोग काटकर अलग कर लिया करते थे। मगर अब बदलते समय के साथ शादी के कार्ड डिजाइन भी कुछ ऐसे हो चुके हैं कि लोग बरसों तक उन्हें अपने पास संभालकर रखते हैं। देखिए ऐसे ही कुछ शादी कार्ड डिजाइन फोटो (sadi card design)।

शादी कार्ड डिजाइन फोटो - Marriage Card Design in Hindi
Create Flutter
Shadi card design in Hindi
Instagram
वेडिंग कार्ड डिजाइन - Wedding Card Design in Hindi
Instagram
शादी कार्ड डिजाइन इन हिंदी - Shadi Card Image in Hindi
Instagram
शादी कार्ड डिजाइन इन हिंदी - Shadi Card Image in Hindi
Instagram
शादी का कार्ड डिजाइन - Shadi K Card Design
Instagram

Online Shadi Card Maker Information in Hindi | ऑनलाइन कार्ड मेकर 

आजकल हार्ड कॉपी का चलन कम हो चला है, लोग अपने शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया के माध्यम से भेज रहें हैं। अपने ख़ास दिन पर आप भी वेडिंग कार्ड भेजने के लिए ऑनलाइन कार्ड मेकर एप या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल इन्टरनेट पर कई ऑनलाइन साइट्स हैं जो कुछ ही स्टेप में डिजिटल वेडिंग कार्ड डिजाइन करने और उसे डाउनलोड करके शेयर करने का विकल्प प्रदान करती हैं। अगर आप कुछ इकोफ्रेंडली और बजटफ्रेंडली ट्राई करना चाहते हैं तो ऑनलाइन कार्ड मेकर की मदद ले सकते हैं।  यहाँ आपको कई Wedding Invitation Templates मिलती हैं जिनमें से आप अपने हिसाब से कोई भी Wedding Invitation Templates चुन सकते हैं और अपने वेडिंग कार्ड डिजाइन को मनचाहा आकर्षक बना सकते हैं। 

अगर आपको यहां दी गई शादी कार्ड डिजाइन इन हिंदी (Shadi Card in Hindi) पसंद आई तो इन्हें अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल न भूलें, जिनकी शादी हाल ही में होने वाली है और जो अपनी शादी के लिए एक परफेक्ट Sadi Card Design तलाश रहे हैं। हमारे इस ख़ास ब्लॉग को अधिक से अधिक से शेयर करने में हमारी मदद करना न भूलें।

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़े  

Shadi ki Shayari in Hindi : अगर आप अपने किसी ख़ास दोस्त को शादी की बधाई देना चाहते हैं तो यहाँ से शादी की शायरी कॉपी कर सकते हैं।

Shadi Wale Song List : शादी के दिन गीत संगीत का होना ही फंक्शन में चार चाँद लगाता है इसलिए यहाँ देखें शादी के दिन कौन से गाने प्ले किए जा सकते हैं।

शादी के बधाई संदेश : शादी की शुभकामनाएं देने के लिए आपको अच्छे कोट्स और मैसेज इस आर्टिकल में मिल जाएंगें और अपने प्रियजनों को सबसे सुंदर बधाई देने में कामयाब हो सकेंगें।

ADVERTISEMENT
26 Oct 2022
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT