सारा अली खान और विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके प्रमोट करने में व्यस्त हैं। अपनी फिल्म को प्रमोट करने में एक्ट्रेस जितना खुद मेहनत कर रही हैं, उतना ही वो भगवान पर भी भरोसा कर रही हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस को विक्की कौशल के साथ लखनऊ के एक मंदिर में पूजा करते हुए देखा गया था और अब एक्ट्रेस उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी भगवान का आशीर्वाद लेते एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो में सारा सुर्ख गुलाबी रंग की साड़ी में नज़र आ रही हैं। वो कई आम लोगों के साथ मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेती हैं और फिर पंडित जी से कुछ बात भी करती हैं।
#WATCH | Actress Sara Ali Khan offers prayers at Ujjain's Mahakal temple in Madhya Pradesh pic.twitter.com/qdBYLZlYUK
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 31, 2023
इतना ही नहीं सारा और विक्की आईपीएल के दौरान फायनल मैच देखने भी पहुंचे थे और इन सबके पहले एक्ट्रेस अजमेर शरीफ में भी माथा टेक कर आई थी।
फिल्म जरा हटके जरा बचके के बारे में बात करें तो इस फिल्म में सारा और विक्की इंदौर में रहने वाले एक ऐसे कपल के तौर पर दिख रहे हैं जो डिवोर्स तो लेना चाहते हैं, लेकिन उन्हें आपस में प्यार भी है। सारा अली खान को जरा हटके जरा बचके के बाद लोग मेट्रो इन दिनों, मर्डर मुबारक और ऐ वतन मेरे वतन में देखेंगे। कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस को लोगों ने क्राइम थ्रिलर फिल्म गैसलाइट में देखा है।
- पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने सलीम करीम से की शादी, देखें Viral Video
- जानिए कैसे, कब और कहां से आये थे गांधी जी के य 3 बंदर
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका