सपना चौधरी ने 30 किलो का गाउन पहनकर किया कान्स में डेब्यू, मुश्किल से चल रही थी डांसर
अगर आप फैशन और बॉलीवुड लवर हैं, तो इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते ही सोशल मीडिया पर आपको कान्स फिल्म फेस्टिवल में हो रही गतिविधियों की झलक मिल जाएगी। दिन और रात ग्लैमर से भरे इस इवेंट में इस साल रेड कार्पेट पर कई देसी सेलेब्स आ रहे हैं। इस बार कान्स में सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं, बल्कि इंफ्लुएंसर्स और कलाकार भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी रह चुकी सपना चौधरी उनमें से एक हैं!

बिग बॉस कंटेस्ट रह चुकी लोकप्रिय डांसर सपना चौधरी ने कान फिल्म समारोह में बहुत ही खूबसूरत अंदाज में डेब्यू किया और अपने फैन्स को अपने लुक से जरा सा भी निराश नहीं किया।

सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “कान्स’2023 में डेब्यू। सपने सच होते हैं। यह पसीने, बलिदान और दृढ़ संकल्प से भरी एक लंबी यात्रा रही है, लेकिन यह सब इसके लायक है। इसे संभव बनाने वाले सभी को धन्यवाद। साथ ही, मैं एयर फ्रांस के सहयोग से रेड कार्पेट पर चलने को लेकर बेहद रोमांचित हूं।”
30 किलो का गाउन
सपना ने इस मौके पर ओम बाई भारती एंड आशना के कलेक्शन के से ब्लश पिंक कलर का गाउन पहना था जिसमें बंद गला और हल्की रफल डिटेलिंग थी। इस बॉडी हगिंग आउटफिट की स्टाइलिंग सपना ने खुद की थी और काफी स्टनिंग दिख रही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार सपना का ये गाउन लगभग 30 किलो का था और उनका एक वीडियो भी है जिसमें उन्हें कार में ड्रेस की वजन की वजह से काफी मुश्किल होते दिख रहा है।
सपना का कान्स में डेब्यू उनके फैन्स के लिए किसी प्राउड मोमेंट से कम नहीं है क्योंकि सपना बहुत ग्रासरुट से स्ट्रगल करके आज इस मुकाम पर पहुंची हैं।
- KL Rahul के स्ट्रिप क्लब से वायरल वीडियो पर अथिया शेट्टी ने किया रिएक्ट, कहा, “हम रेगुलर जगह गए थे”
- VIDEO: इग्नोर-बदसलूकी कंट्रोवर्सी के बाद सलमान ने विक्की कौशल को लगाया गले और कही ये बात
- Cannes 2023: रेड कारपेट पर डेब्यू के बाद स्मैशिंग न्यू लुक में दिखीं अनुष्का शर्मा, देखें Pics
- अगर दिखने लगे ये संकेत तो समझ जाइए कि कुछ बहुत अच्छा होने वाला है
- शुभमन गिल और सारा अली खान ने किया एक दूसरे को अनफॉलो, ये Video फैन्स को करता रहा है कंफ्यूज