बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) और उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) भले ही बॉलीवुड की लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं पर इसके बावजूद भी वो इंडस्ट्री में छाई रहती हैं।
हाल ही में त्रिशाला दत्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड की हुई अचानक मौत की जानकारी और उसके साथ बिताए कुछ यादगार लम्हों से जुड़ी बातें लिखकर अपने दिल का दर्द बयां किया है। उनकी यह पोस्ट इतनी इमोशनल है कि इसे पढ़ने वाले की भी आंखें भर आयेंगी।
जानकारी के मुताबिक, त्रिशाला दत्त अपने इटैलियन बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में थीं। 2 जुलाई को उनके बॉयफ्रेंड की अचानक मौत हो गई, जिसके बाद से त्रिशाला एकदम सदमे में चली गईं हैं और जीवन के काफी कठिन दौर से गुजर रही हैं।
ये भी पढ़ें – क्या आपको पता है कि संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त किससे करती हैं इतना प्यार?
त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर अपने दर्द को साझा करना बेहतर समझा और दिल खोल कर अपनी बातें लिखी हैं। इस पोस्ट में त्रिशाला लिखती हैं, ‘मेरा दिल टूट गया है। मुझे प्यार करने, मेरी केयर करने के लिए धन्यवाद। आपने मुझे अब तक का सबसे हैप्पी पर्सन बनाया है। मैं इस दुनिया की सबसे लकी गर्ल हूं, जो आपसे मिली। आप मेरे लिए हमेशा जिंदा रहेंगे। मैं आपसे बहुत- बहुत प्यार करती हूं और हम फिर से मिलेंगे। हमेशा के लिए तुम्हारी बेला मिया।’
बता दें कि संजय दत्त की बेटी त्रिशाला को जानवरों से काफी प्यार है, जिसे वो समय- समय पर फोटो शेयर करके जाहिर भी करती रहती हैं। साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। कभी अपने बचपन की कोई फोटो तो कभी दोस्तों और परिवारवालों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी ग्लैमरस और स्टाइलिश तस्वीरें फैन्स को खासतौर पर काफी पसंद आती हैं। लेकिन बॉयफ्रेंड की मौत के बाद से त्रिशाला ने अपने इंस्टाग्राम पेज को निजी बना लिया है।
ये भी पढ़ें – फिल्में देखने के हैं शौकीन तो Youtube पर ये 30 शॉर्ट फिल्म जरूर देखें
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) .. अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।