ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
tiger 3 starcast

सलमान से लेकर कैटरीना तक, जानिए ‘Tiger 3’ की स्टारकास्ट ने कितनी फीस ली और किसने मारी बाज़ी

सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहा है। ₹300 करोड़ के शानदार बजट से बनी, टाइगर 3 अपने बड़े सेट,  खूबसूरत विदेशी लोकेशन और एक्शन सीन्स की वजह से यूनिक है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है। आइए जानते हैं कि फिल्म के बड़े बजट से फिल्म की टैलेन्टेड और पॉपुलर स्टारकास्ट में किसने कितनी फीस ली है-

1. सलमान खान- 100 करोड़

Image Source- You Tube

टाइगर 3 में टाइगर का किरदार निभा रहे एक्टर सलमान खान ने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ फीस ली है। फिल्म में सलमान रॉ के एजेंट हैं जिनका नाम अविनाश सिंह राठौड़ है।

2. कैटरीना कैफ- 10 करोड़

Image Source- You Tube

कैटरीना कैफ ने इस हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए लिए हैं।

3. इमरान हाशमी- 2.5 करोड़

Image Source- You Tube

फिल्म से इमरान हाशमी मे लंबे समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। इस प्रतिभाशाली एक्टर ने पूर्व आईएसआई एजेंट और खलनायक आतिश रहमान की भूमिका के लिए लगभग ₹2.5 करोड़ चार्ज किया है।

ADVERTISEMENT

4. रेवथी- 35 लाख

Image Source- You Tube

फिल्म में रॉ की चीफ मैथली मेनन का किरदार करने वाली एक्टर-डायरेक्टर रेवथी ने इस फिल्म के लिए 35 लाख रुपये लिए हैं। 

5. रणवीर शौरी – 50 लाख

फिल्म में टाइगर के पुराने हैंडलर के किरदार में रणवीर शौरी को देखना उनके फैन्स के लिए ट्रीट की तरह है। एक्टर ने इस फिल्म के लिए 50 लाख रुपये चार्ज किए थे।

6. रिद्धि डोगरा- 30 लाख

फिल्म जवान में शाहरुख खान की मां बन चुकी रिद्धि डोगरा ने इस फिल्म में इमरान हाशमी की पत्नी का छोटा सा किरदार निभाया है। हालांकि एक्ट्रेस ने अपने इस छोटे से किरदार के लिए 30 लाख फीस ली है।

16 Nov 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT