रुबीना दिलैक की लाडली बहन ज्योतिका जल्द बनने वाली हैं दुल्हनियां, हल्दी सेरेमनी की PICS आईं सामने
मेरे जैसे बॉलीवुड लवर के लिए, कई सेलेब्रिटी शादियों जैसी कोई बात नहीं है! एक के बाद एक शादियां हो रही हैं और मैं इसके हर पल का लुत्फ उठा रही हूं! क्योंकि हमें इन शादियों में नये वेडिंग ट्रेंड्स देखने को जो मिलते हैं!
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने शिमला में अपनी बहन ज्योतिका की हल्दी की रस्म की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर करके मेरी तो होली को 10 गुना बेहतर बना दिया! ये बात तो आपको भी पता होगा कि रुबीना अपनी बहन के साथ काफी गहरी बॉन्ड शेयर करती हैं। ज्योतिका अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड रजत शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उनकी हल्दी की रस्मों की तस्वीरें ये खुद बयां कर रही हैं कि वो कितनी खुश हैं और साथ ही उनका परिवार भी।







रुबीना ने जहां मस्टर्ड येलो कलर का सूट पहना था, वहीं होने वाले दूल्हा और दुल्हन दोनों ने रानी गुलाबी बंधनी आउटफिट में एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट किया।
बता दें, ज्योतिका और रजत ने कुछ सालों तक डेट करने के बाद नवंबर 2021 में सगाई की थी। जहां ज्योतिका एक फुल टाइम कंटेंट क्रिएटर हैं, वहीं रजत एक YouTuber और ब्लॉगर है। इस कपल ने लगभग 4 महीने पहले अपनी सगाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जोकि काफी वायरल भी हुआ था।
वैसे हल्दी की पिक्स इतनी शानदार है तो शादी की तस्वीरें कितनी बेहतरीन होगी इसका अंदाजा आप भी लगा सकता है।
फीचर इमेज: इंस्टाग्राम
- Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा से तलाक लेने जा रहा है अनुज, TRP के चक्कर में मेकर्स ने शो में डाला ट्विस्ट
- अब्दु रोजिक ने जारी किया बयान, कहा – ”स्टैन की टीम ने मेरी गाड़ी तोड़ी और शो से भी बाहर निकाला”
- तेजस्वी प्रकाश को याद है किस दिन शुरू किया था उन्होंने करण कुंद्रा को डेट करना, एक्ट्रेस ने बताई डेट
- सुहाना और सारा अली खान के ब्यूटी लुक्स में है ये 4 बातें कॉमन, यंग गर्ल्स अपने लिए करें नोट
- Mata Durga Names For Baby Girl: मां दुर्गा के नाम पर रख सकते हैं आप भी अपनी बेटी के यूनीक नाम