बॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर फिल्ममेकर करण जौहर की सात साल बाद कोई फिल्म आई है। लंबे समय के बाद ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ उन्होंने डायरेक्शन की कुर्सी पर वापसी की है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ में कई दिग्गज एक्टर्स को लिया गया है। पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म से जुड़े स्टार्स की सैलरी डिटेल्स की बातें चल रही हैं, जोकि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म की स्टार कास्ट की फीस | Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani star cast fees in Hindi
‘रॉकी और रानी…’’ की स्टार कास्ट की फीस सामने आई है। फैंस भी ये जानने के लिए बेताब हैं कि करण जौहर की इस फिल्म में इसकी स्टाकास्ट की फीस कितनी होगी? वैसे आपको बता दें फिल्म ‘रॉकी रानी’ के लिए आलिया भट्ट से लेकर रणवीर सिंह तक सभी ने मोटी फीस ली है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में हैं जिनके साथ शबाना आज़मी, धर्मेंद्र, जया बच्चन जैसे मंझे हुए किरदार भी शामिल हैं। तो आइए जानते हैं ‘रॉकी और रानी…’ के लिए किसने कितनी फीस ली है –

खबरों के मुताबिक, आलिया ने इस प्रोजेक्ट के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। उन्होंने में फिल्म में एक शो एंकर रानी चटर्जी की भूमिका निभाई है।

रणवीर सिंह बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स की पसंद बने हुए हैं। करण जौहर की फिल्म में रॉकी की भूमिका निभाई है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक रणवीर को इस रोल के लिए 25 करोड़ के आसपास फीस मिली है। जी हां, आलिया से 15 करोड़ ज्यादा, है न शॉकिंग!

RARKPK का सबसे दिलचस्प हिस्सा इसके अनुभवी कलाकार-धर्मेंद्र, शबाना आज़मी और जया बच्चन थे। कई मीडिया सोर्स ने दावा किया है कि इन दिग्गज कलाकारों ने 1 करोड़ रुपये फीस ली है। हालांकि, धर्मा के करीबी सूत्र ने इस दावे को खारिज कर दिया। एक सोर्स ने ये शेयर किया, “क्या करण जौहर इन वेटरेन एक्टर्स को मामूली रकम देकर उनका अपमान करेंगे। धरमजी, जयाजी और शबानाजी की सैलरी बताए गए से कहीं अधिक है और रणवीर और आलिया के लिए बताया गई फीस बताए गए आंकड़ों के करीब भी नहीं है। ये सब मनगढ़ंत आंकड़े हैं।’ हालांकि, धर्मा प्रोडक्शन या एक्टर्स द्वारा सही फीस का खुलासा नहीं किया गया है।
Siasat.com के मुताबिक़ हमने आपको यहां फिल्म कास्ट की फीस के बारे में बताया है। वैसे देखा जाये तो फीस के मामले में यहां वाकई गड़बड़ नजर आ रही है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स का तो यह भी कहना है कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ असल में असली कहानी पर आधारित है, लेकिन ऐसा कोई भी दावा धर्मा प्रोडक्शन्स की तरफ से नहीं किया गया है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स