ऋचा चड्ढा और अली फजल अपनी शादी के हर मोमेंट को एंजॉय कर रहे हैं और फैन्स के साथ अपनी लाइफ के हर मोमेंट को शेयर कर रहे हैं। दोनों के शादी के पहले के रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं। दोनों ने अपनी शादी के संगीत, मेहंदी, कॉकटेल पार्टी और फूलों की होली की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं और हर तस्वीर बहुत खूबसूरत और हैप्पी वाइब्स देने वाली हैं।

दोनों एक्टर ने पहले ही अपने इंटरव्यू में कहा है कि उनके लिए उनकी शादी खास है और ये तस्वीरें ये प्रूव करती हैं।

ऋचा और अली ने अपनी शादी के पहले हुए फूलों की होली की जो तस्वीरें शेयर की है उसमें ऋचा ने लाइट पिंक और ग्रे कलर का लहंगा पहना है। इस लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने एम्बेलिश्ड फ्रिल वाला ऑफ शोल्डर ब्लाउज स्टाइल किया था, जबकि अली ने आयवरी कलर का कुर्ता पायजामा स्टाइल किया था।
ऋचा ने कुछ तस्वीरें अपनी कॉकटेल पार्टी की भी शेयर की है जिसमें उन्होंने खूबसूरत गोल्डन कलर की हेवी एम्बेलिश्ड साड़ी के साथ स्वीवलेस ब्लाउज मैच की है, जबकि अली ने आयवरी कुर्ते के साथ ब्लैक एम्बेलिश्ड लॉन्ग, एथनिक जैकेट स्टाइल किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ऋचा ने रूमी की लाइन कैप्शन में लिखा है, मैं तुम्हें अपनी आंखों में छुपाउं।

इसके अलावा कपल ने अपनी फोटोशूट की दो तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, मोहब्बत मुबारक। ऋचा और अली की शादी मुम्बई में 4 अक्टूबर को होगी। शादी के बाद कपल अपने इंडस्ट्री के दोस्तों और कलीग्स को 5 अक्टूबर को रिसेप्शन देंगे।