नेटफ्लिक्स की पॉपुलर फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया पर उन्हें जो रिस्पॉन्स मिला है वह भी जोरदार देखने को मिला है। पिछले कुछ दिनों से फैंस लस्ट स्टोरीज 2 को लेकर काफी उत्सुक हैं। फाइनली इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसके एक डायलॉग ने तो तहलका ही मचा दिया है।
‘लस्ट स्टोरीज’ के पहले पार्ट की सफलता के बाद नेटफ्लिक्स नए डायरेक्टर और नए कास्ट के साथ इसका दूसरा पार्ट लाया है। ट्रेलर देख कर फैंस इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। आपको बता दें कि ‘लस्ट स्टोरीज 2’ छोटी-छोटी चार कहानियों का कलेक्शन है। लस्ट स्टोरीज 2 के ट्रेलर की शुरुआत में नीना गुप्ता के मजेदार डायलॉग से होती है। जिसमें वह कहती हैं कि ‘शरीर में एक माउंट फौजी की ज्वाला होती है, जिसके फूटने से ही संतुष्टि मिलती है। जिसके बाद काजोल और मृणाल ठाकुर दिखाई देते हैं। और फिर तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, कुमुद मिश्रा, अंगद बेदी और मृणाल ठाकुर समेत सभी कैरेक्टर्स को इंट्रोड्यूस कराया जाता है।
देखिए लस्ट स्टोरीज 2 का ट्रेलर –
ये डायलॉग हो रहा है पॉपुलर
जब से लस्ट स्टोरीज 2 का ट्रेलर रीलिज हुआ तब इस फिल्म का एक डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें नीना गुप्ता कहती हैं, ‘एक छोटी सी गाड़ी लेने से पहले टेस्ट ड्राइव करते हो न तो शादी से पहले नो टेस्ट ड्राइव…’ इसी तरह के उनके और भी डायलॉग नेटिजन्स भी काफी पसंद कर रहे हैं।
विजय वर्मा, तमन्ना भाटिया के साथ एक्सट्रा मैरिटल अफेयर करते हुए नजर आएंगे। लस्ट स्टोरीज 2 में विजय और तमन्ना की भूमिका को लेकर दर्शक बेहद उत्सुक हैं। वहीं नीना गुप्ता कूल दादी के किरदार में दिखाई देंगी. काजोल हाउस वाइफ के रोल में हैं, जिनके पति कुमुद मिश्रा हाउस हेल्प को चोरी-छिपे देखते नजर आ रहे हैं।

फिल्म में तिलोत्तमा नाम की एक्ट्रेस भी नजर आएंगी। इससे पहले सर नाम की फिल्म में उनके रोल को काफी सराहा गया था। पिछले कुछ सालों से तिलोत्तम ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
कब होगी फिल्म रिलीज
अब जो ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कौन सी शॉर्ट फिल्म किसके द्वारा निर्देशित की गई है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन देखा जा रहा है कि सभी शॉर्ट फिल्मों को एक साथ जोड़कर बनाए गए ट्रेलर को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस नए पार्ट में काजोल भी नजर आएंगी। दर्शक उनकी भूमिका को लेकर बेहद उत्सुक हैं। लस्ट स्टोरीज के दोनों ही पार्ट को RSVP के रॉनी स्क्रूवाला और आशी दुआ की फ्लाइंग यूनिकॉर्न एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। यह 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
पहला पार्ट लोगों ने किया था बेहद पसंद
बता दें, ‘लस्ट स्टोरीज’ का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था, जिसे इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के बेस्ट टीवी मूवी/मीनी सीरीज और बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इसमें विक्की कौशल, कियारा आडवाणी, राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर, मनीषा कोइराला जैसे नजर आए थे. ‘लस्ट स्टोरीज’ के पहले पार्ट को करण जौहर, अनुराग कश्यप, ज़ोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी ने डायेरक्ट किया था।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स