Video में बेटी को कंधे पर घूमाती दिखी प्रियंका चोपड़ा, निक से कहा, “मुझे मॉम बनाने के लिए…”
प्रियंका चोपड़ा के भी पहले कहा है और एक्ट्रेस के सभी फैन्स ये मानते हैं कि उनके पति, अमेरिकन सिंगर निक जोनस एक्ट्रेस के सबसे बड़े सपोर्टर या चीयर लीडर है। एक बार फिर निक ने खुलकर अपनी वाइफ की तारीफ की है और वो एक बार फिर ये प्रूफ कर चुके हैं कि वो सिर्फ सपोर्टिंग नहीं, बल्कि रोमांटिक हस्बेंड भी हैं।

मदर्स डे के मौके पर निक जोनस ने अपनी मॉम डेनिस मिलर जोनस और अपनी सासु मां मालती चोपड़ा को तो विश किया ही, सिंगर ने प्रियंका के लिए भी बहुत ही क्यूट पोस्ट शेयर किया। निक के पोस्ट में एक तस्वीर है जिसमें प्रियंका ने मालती को अपने कंधों पर बैठा रखा है, वहीं एक्ट्रेस का एक वीडियो में भी है जिसमें वो मालती के साथ खेलती दिख रही हैं और मालती उनकी कंपनी बहुत एंजॉय भी कर रही है।
निक ने इस पोस्ट के साथ लिखा है, हैप्पी मदर्स डे माय लव। तुम एक इंक्रेडिबल मदर हो। तुम मेरे और मालती के हर दिन को लाइट से भर देती हो। निक के पोस्ट के जवाब में प्रियंका ने लिखा है, आई लव यू जान, मुझे मॉम बनाने के लिए थैंक्स।
प्रियंका चोपड़ा ने कुछ ही दिनों पहले निक जोनस के बारे में बात करते हुए कहा था कि पहले वो अपने कई को-स्टार को डेट कर चुकी हैं, लेकिन सबके साथ उन्हें डोरमैट जैसा महसूस हुआ था। निक को एक्ट्रेस का शाइन करना पसंद है और वो उन्हें रेड कारपेट पर देखकर, उनके नए शो पर बहुत उत्साह दिखाते हैं।
निक और प्रियंका की शादी साल 2018 में हुई थी और कपल की लाइफ में मालती मैरी का जन्म सरोगेसी से साल 2022 के जनवरी में हुआ था।
- KL Rahul के स्ट्रिप क्लब से वायरल वीडियो पर अथिया शेट्टी ने किया रिएक्ट, कहा, “हम रेगुलर जगह गए थे”
- VIDEO: इग्नोर-बदसलूकी कंट्रोवर्सी के बाद सलमान ने विक्की कौशल को लगाया गले और कही ये बात
- Cannes 2023: रेड कारपेट पर डेब्यू के बाद स्मैशिंग न्यू लुक में दिखीं अनुष्का शर्मा, देखें Pics
- अगर दिखने लगे ये संकेत तो समझ जाइए कि कुछ बहुत अच्छा होने वाला है
- शुभमन गिल और सारा अली खान ने किया एक दूसरे को अनफॉलो, ये Video फैन्स को करता रहा है कंफ्यूज