प्रियंका चोपड़ा के भी पहले कहा है और एक्ट्रेस के सभी फैन्स ये मानते हैं कि उनके पति, अमेरिकन सिंगर निक जोनस एक्ट्रेस के सबसे बड़े सपोर्टर या चीयर लीडर है। एक बार फिर निक ने खुलकर अपनी वाइफ की तारीफ की है और वो एक बार फिर ये प्रूफ कर चुके हैं कि वो सिर्फ सपोर्टिंग नहीं, बल्कि रोमांटिक हस्बेंड भी हैं।

मदर्स डे के मौके पर निक जोनस ने अपनी मॉम डेनिस मिलर जोनस और अपनी सासु मां मालती चोपड़ा को तो विश किया ही, सिंगर ने प्रियंका के लिए भी बहुत ही क्यूट पोस्ट शेयर किया। निक के पोस्ट में एक तस्वीर है जिसमें प्रियंका ने मालती को अपने कंधों पर बैठा रखा है, वहीं एक्ट्रेस का एक वीडियो में भी है जिसमें वो मालती के साथ खेलती दिख रही हैं और मालती उनकी कंपनी बहुत एंजॉय भी कर रही है।
निक ने इस पोस्ट के साथ लिखा है, हैप्पी मदर्स डे माय लव। तुम एक इंक्रेडिबल मदर हो। तुम मेरे और मालती के हर दिन को लाइट से भर देती हो। निक के पोस्ट के जवाब में प्रियंका ने लिखा है, आई लव यू जान, मुझे मॉम बनाने के लिए थैंक्स।
प्रियंका चोपड़ा ने कुछ ही दिनों पहले निक जोनस के बारे में बात करते हुए कहा था कि पहले वो अपने कई को-स्टार को डेट कर चुकी हैं, लेकिन सबके साथ उन्हें डोरमैट जैसा महसूस हुआ था। निक को एक्ट्रेस का शाइन करना पसंद है और वो उन्हें रेड कारपेट पर देखकर, उनके नए शो पर बहुत उत्साह दिखाते हैं।
निक और प्रियंका की शादी साल 2018 में हुई थी और कपल की लाइफ में मालती मैरी का जन्म सरोगेसी से साल 2022 के जनवरी में हुआ था।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं