‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ की शुरुआत 17 जून को धमाकेदार तरीके से हो चुकी है। इस बार भी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से लेकर कई सेलेब्रिटीज तक घर में एंट्री ले चुकी हैं। बिग बॉस OTT के दूसरे सीजन ने प्रीमियर एपिसोड से ही दर्शकों का ध्यान खींचा है। इसके पहले ही एपिसोड में एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की और कई शॉकिंग खुलासे किये थे। पिछले कुछ दिनों से वह अपने अलग-अलग कारणों से सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब भी अलग-अलग चीजों को लेकर उनका चौंकाने वाला खुलासा कई लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।
कुछ दिन पहले पूजा ने अपनी शराब पीने की आदत पर खुलासे किये थे। इसमें उन्होंने यह पूछकर एक अलग बहस शुरू कर दी थी कि क्या पुरुषों को ही शराब पीने का अधिकार है और महिलाएं शराब नहीं पी सकतीं? अब पूजा ने अपनी मैरिड लाइफ से जुड़ी कुछ पर्सनल बातें शेयर की हैं।

इस वजह से टूटी शादी
पूजा भट्ट बेबिका धुर्वे से अपनी टूटी हुई शादी के बारे में खुलकर बात करती हैं. इस दौरान पूजा बताती हैं कि उन्होंने अपने एक्स हसबैंड (मनीष मखीजा) से अलग होने का फैसला क्यों किया। जब बेबिका ने पूजा से पूछा कि क्या वह मैरिड हैं तो एक्ट्रेस ने कहा, ”मेरी शादी को लगभग 11 साल हो गए थे। फिर हमने तय किया कि कुछ ठीक नहीं है तो झूठ बोलकर क्यों जीना। यह कोई ड्रेस रिहर्सल नहीं था, हमें सिर्फ एक मौका मिलता है।” इस दौरान बेबिका पूजा से पूछती हैं कि क्या उनके एक्स हसबैंड एक एक्टर थे। इस सवाल के जवाब में पूजा कहती हैं कि, “वह एक एक्टर नहीं थे, लेकिन वह मीडिया बिजनेस से जुड़े थे, और वह एक अच्छे इंसान हैं। “

मां न बन पाने का रहा अफसोस
बेबिका धुर्वे इसके बाद पूजा से उनके एक्स हसबैंड के बर्थ मंथ के बारे में पूछती हैं तो एक्ट्रेस बताती हैं कि वह कैप्रिकॉर्न (मकर राशि) हैं यही वजह है कि हम बहुत अच्छे थे। इस बेबिका कहती हैं कि कैप्रिकॉर्न काफी प्रैक्टिकल होते हैं और वे अच्छे फादर बनते हैं। ये सुनकर पूजा कहती हैं, “उस समय, मेरा दिल सही जगह पर नहीं था। जब मैं बच्चे चाहती थी तो मैं बच्चे पैदा नहीं करना चाहती थी और मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं। लेकिन फिर, मैं बच्चे पैदा नहीं करना चाहती थी और मैं झूठ नहीं बोल सकती। किसी से कभी न मिलने का रिस्क ओके है लेकिन मैं झूठ नहीं बोल सकती, जब हम झूठ बोलते हैं तो आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो जाता है और मैं ऐसा नहीं चाहती था, जो भी था, अच्छा था। हमने गरिमा बनाए रखी और अपने रास्ते अलग कर लिए।”
2014 में पति से हुईं थी अलग
शायद आपको इस बारे में जानकारी न हो लेकिन पूजा भट्ट शादीशुदा थी। पूजा की शादी मनीष मखीजा नाम के शख्स से हुई थी। वह मुंबई में एक बड़े होटल के मालिक थे। दोनों ने लव मैरिज किया था। लेकिन वो रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका। दो महीने तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया। 2003 में उनकी शादी हो गई। ग्यारह साल बाद साल 2014 में उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स