‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ की शुरुआत 17 जून को धमाकेदार तरीके से हो चुकी है। इस बार भी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से लेकर कई सेलेब्रिटीज तक घर में एंट्री ले चुकी हैं। बिग बॉस OTT के दूसरे सीजन ने प्रीमियर एपिसोड से ही दर्शकों का ध्यान खींचा है। इसके पहले ही एपिसोड में एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की और कई शॉकिंग खुलासे किये हैं जो इस समय बी टाउन की सुर्खियों में छाई हुई हैं।
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ पर साइरस ब्रोचा और बाकी के लोगों के साथ बातचीत के दौरान, कंटेस्टेंट पूजा भट्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे वो शराब की लत की आदी हो गई थी। उन्होंने शो में कंफेस करते हुए बताया, ‘मुझे शराब पीने की आदत थी, और इसलिए मैंने इसे सबके सामने माना और साथ ही मेरी लत को छोड़ने का फैसला किया।’

नशे की लत से बाहर निकलना था मुश्किल
यही नहीं पूजा ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय समाज में शराब की लत पर औरतों को गलत नजर से देखा जाता है। उन्होंने बताया कि ‘आखिरकार 44 साल की उम्र में मैं इससे बाहर आ सकी। ऐसा लगता है कि समाज ने पुरुषों को लाइसेंस दे दिया है और इसलिए वे ही शराब की लत के बारे में बात करते नजर आते हैं। लेकिन महिलाएं पुरुषों की तरह खुलकर शराब नहीं पीती हैं और इसलिए उनके लिए नशे की लत से बाहर निकलना मुश्किल होता है। मैं सबके सामने पीती थी, इसलिए मैंने सबके सामने इससे बाहर निकलने की कोशिश की।’
लोग शराबी कहते थे
उन्होंने कहा, ‘लोग मुझे शराबी कहते थे लेकिन फिर मैंने कहा कि मैं ठीक हो रही शराबी हूं।’ कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए पूजा ने बताया कि उन्होंने 44 साल की उम्र में शराब पीना छोड़ दिया था। पूजा भट्ट ने 2016 में शराब की लत छोड़ दी थी। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए लोगों को मोटीवेट किया और बताया, ‘2 साल और 10 महीने के बाद, यह हमारे अतीत की परछाई को गले लगाने का समय है। अगर आप में से कोई अपनी बुरी आदतों से जूझ रहा है, तो जान लें कि आप अकेले नहीं हैं। अगर मुझसे यह हो सकता है, तो तुमसे भी हो सकता है। अगर यह आपको परेशान करता है, तो हार न मानें और आगे बढ़ें।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें, बिग बॉस ओटीटी 2 के प्रीमियर एपिसोड में पैनलिस्ट के रूप में दिबांग, अजय जडेजा, सनी लियोन, पूजा भट्ट, मुकेश छाबड़ा, एमसी स्टेन सहित कई हस्तियां शामिल हुईं। बिग बॉस के घर में भाग लेने वाले 13 प्रतियोगियों में अविनाश सचदेव, पलक पुरसवानी, बाबिका धुर्वे, जिया शंकर, आलिया सिद्दीकी, फलक नाज, आकांक्षा पुरी, जद हदीद, सिरिल ब्रोचा, मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान, पुनीत सुपरस्टार शामिल हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रीमियर 17 जून को हुआ और इसे जियो सिनेमा और वूट सेलेक्ट पर कभी भी फ्री देखा जा सकता है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स