प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनके मंत्रालय के लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव माने जाते हैं। 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने खुद को चायवाला बताया था और अब जब 2019 के इलेक्शन सिर पर हैं तो वे खुद को चौकीदार (Chowkidar) बता रहे हैं। शनिवार को एक वीडियो जारी हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को चौकीदार (देश का चौकीदार) बताया। सिर्फ इतना ही नहीं, नरेंद्र मोदी व उनके मंत्रालय के कई मंत्रियों ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे चौकीदार भी जोड़ लिया है।
सोशल मीडिया पर छाया चौकीदार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई मुहिम ‘मैं भी चौकीदार’ को जनता का गजब सपोर्ट मिल रहा है। जहां कुछ लोग उनकी इस मुहिम का मज़ाक उड़ा रहे हैं, वहीं कुछ जबर्दस्त साथ भी दे रहे हैं।
एक शख्स ने टूटी- फूटी अंग्रेजी में मांगी मदद, सुषमा स्वराज के जवाब ने जीता दिल
ट्विटर ट्रेंड की बात करें तो भारत में दो दिनों तक ‘चौकीदार’ शब्द काफी ट्रेंड में रहा। बीजेपी (BJP) के नेताओं के अलावा समर्थकों ने भी #MainBhiChowkidar (मैं भी चौकीदार) और #ChowkidarPhirSe (चौकीदार फिर से) जैसे हैशटैग पर लाखों की संख्या में ट्वीट कर इस मुहिम को बढ़ावा दिया।
My Chowkidar is my Hope
My Chowkidar is my Safety
My Chowkidar is my Strength
My Chowkidar is my Hero
My Chowkidar is my Captain
My Chowkidar is Desh Sevak
My Chowkidar is Hardworking
My Chowkidar is Trustworthy
My Chowkidar is @narendramodi Ji#MainBhiChowkidarHun pic.twitter.com/7sZ7Rsx317— Abhimanyu Tiwari (@abhimanyu_bjym) March 17, 2019
Just for fun.. #MainBhiChowkidar #ChaukidarChorHai pic.twitter.com/F0jNUoKv8T
— Animi$h Merukār (@dev_animish) March 19, 2019
दूसरी ओर, विरोधी पार्टी भी कहीं से पीछे नहीं रह जाना चाहती थी और इसीलिए उनकी तरफ से #ChowkidarChorHai ट्रेंड किया जाने लगा। हालांकि, कांग्रेस के इस हैशटैग को इस्तेमाल करने वालों की संख्या मात्र 10 प्रतिशत ही रही।
This is a request to all #Chowkidar be there whole life for the safeguard of India. The Day you’ll remove #Chowkidar from your name you’ll be #ChowkidarChorHai if you have guts, then keep that word whole life with your name, those who have added #Chowkidar in there name.
— ODISHA365 (@ODISHA_365) March 19, 2019
लोगों को पसंद आया यह चौकीदार
पीएम मोदी ने इस मुहिम की शुरुआत करने के साथ ट्वीट किया था, ‘आपका चौकीदार बिना डिगे खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है। हर वो शख्स, जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराई से लड़ रहा है, वह चौकीदार है। जो भी देश के विकास के लिए काम कर रहा है, वह चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है #MainBhiChowkidar हूं।’ देखिए, इस मुहिम के समर्थकों के ट्वीट्स।
There’s no shame in calling myself a #Chowkidar if it’s about our beloved country.#ChowkidarPhirSe #ChowkidarNarendraModi #MainBhiChowkidar #mainbhichowkidaar #Watchman #proudindian
— Rakesh Pandey (@rakeshpandey141) March 18, 2019
इसमें हर तबके व उम्र के लोगों के साथ ही छोटे- छोटे बच्चे भी शामिल हैं।
@narendramodi ji children’s are also crazy about #MainBhiChowkidarHun pic.twitter.com/fypHMOF8fg
— sanjay kumar (@ErSanjaysaini) March 18, 2019
इनके साथ ही #WeWantChowkidar भी ट्रेंड कर रहा है।
ये भी पढ़ें :