ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
वीडियोः कसौटी के सेट पर सौतन संग खेली प्रेरणा ने होली तो निवेदिता को ज़मीन पर गिराकर लगाया रंग

वीडियोः कसौटी के सेट पर सौतन संग खेली प्रेरणा ने होली तो निवेदिता को ज़मीन पर गिराकर लगाया रंग

सीरियल “कसौटी ज़िंदगी की” अपने शुरूआती दिनों से ही किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बना रहता है। सीरियल की कहानी ने आते की दर्शकों के दिलों पर कब्ज़ा जमा लिया है। अनुराग- प्रेरणा का प्यार और कोमोलिका की साज़िशें सभी को बेहद पसंद आ रही हैं। ये तो बात हुई रील लाइफ की। रियल लाइफ में भी इन सितारों की बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग है। सेट पर अक्सर कसौटी के स्टार्स काफी मस्ती करते हुए स्पॉट किये जाते हैं। ऐसे में बात जब होली सेलिब्रेट करने की हो तो भला ये पीछे कैसे रह सकते हैं। हाल ही में “कसौटी…” के सेट पर जमकर होली खेली गई, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

निवेदिता को ज़मीन पर गिराकर खेली होली

प्रेरणा और निवेदिता भले ही ऑनस्क्रीन एक- दूसरे से लड़ती- झगड़ती रहती हों, लेकिन ऑफस्क्रीन दोनों साथ में खूब मस्ती करती हैं। कुछ ऐसी ही मस्ती देखने को मिली कसौटी के ऑफ कैमरा सेट पर। जहां सीरियल में अनुराग का किरदार निभा रहे पार्थ और अनुपम का किरदार निभा रहे साहिल आनंद ने निवेदिता यानि पूजा बनर्जी को ज़मीन पर गिरा कर खूब होली खेली। होली की मस्ती का पूरा वीडियो शूट किया प्रेरणा उर्फ एरिका फर्नांडिस ने। वीडियो में सभी स्टार्स की मस्ती देखने लायक थी। सभी ने पूजा बनर्जी को अपना शिकार बनाकर घेर लिया और उनके चेहरे व बालों पर खूब रंग लगाया। आप भी देखें कसौटी के सेट से होली के ये मज़ेदार वीडियो…

सौतनों ने खेली साथ में होली

बता दें कि प्रेरणा यानि एरिका फर्नांडिस की होली मस्ती बस निवेदिता तक ही खत्म नहीं हुई। एरिका का अगला शिकार बनीं उनकी सौतन कोमोलिका यानि हिना खान। एरिका ने हिना को इस कदर रंग लगा दिया कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। दरअसल उस समय हिना अपने किरदार यानि कोमोलिका के काॅस्ट्यूम में नहीं थीं, जिसका एरिका ने खूब फायदा उठाया। जब बारी हिना खान के रंग लगाने की आई तो एरिका ये कह कर साफ बच निकलीं कि उन्होंने शूटिंग का काॅस्ट्यूम पहन रखा है, इसलिए उसमें रंग न लगाएं। आप भी देखिए कभी सौतन कभी सहेली का ये मस्तीभरा होली वीडियो…

कोमोलिका का होली काॅस्ट्यूम है बेहद स्टाइलिश

सीरियल “कसौटी ज़िंदगी की” में हमेशा से ही कोमोलिका के काॅस्ट्यूम, मेकअप और स्टाइल का खास ध्यान रखा जाता है। होली पर भी कोमोलिका का लुक काफी स्टाइलिश और दमदार रखा गया, जिसकी तस्वीरें हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं। होली सीन के लिए कोमोलिका ने व्हाइट कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी है, जिसका अंदाज़ वाकई काफी हटकर है।

ADVERTISEMENT

इमेज सोर्सः Instagram

ये भी पढ़ें- 

‘कुमकुम’ उर्फ जूही परमार ने बेटी संग “चोगाड़ा तारा” पर लगाए ठुमके, वायरल हुआ डांस वीडियो

कसौटी ज़िंदगी की: जब नई और पुरानी कोमोलिका आईं साथ, तो हुआ ये धमाका

ADVERTISEMENT

कसौटी ज़िंदगी कीः शो छोड़ने से पहले हिना खान ने सेट पर सबके साथ की जमकर मस्ती, देखें तस्वीरें

20 Mar 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT