फिल्म ‘कबीर सिंह’ में अभिनेता शाहिद कपूर के साथ नजर आईं एक्ट्रेस निकिता दत्ता (Nikita Dutta) के साथ हाल ही में एक भयानक हादसा हुआ है। एक्ट्रेस ने खुद उस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर एक लंबा चोड़ा पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने घटना का जिक्र करते हुए फैंस को अवेयर भी किया है।
निकिता ने इस पोस्ट के जरिए बताया है कि उनका फोन मुंबई के ब्रांदा की सड़क पर छीन लिया गया था। निकिता ने पोस्ट में लिखा, ‘कल मैंने एक बेदह ही बुरा अनुभव लिया जो वाकई काफी नाटकीय था और इसने मुझे 24 घंटे का कठिन समय दिया।’
वो लिखती हैं, ‘मैं शाम को करीब 7:45 बजे बांद्रा में 14 वीं लेन पर चल रही थी। तभी बाइक से दो लड़के मेरे पीछे आए। इसके बाद आगे बैठे आदमी ने जैसे ही मेरे सिर पर थपथपाया और मैं अचानक ही परेशान होकर पीछे मुड़ी तभी बाइक पर पीछे बैठे बाइक सवार ने मेरे हाथ से मेरे फोन छीन लिया। जब उन्होंने ऐसा किया तो वे आगे बढ़ रहे थे। मैं कुछ कर पाती वो वहां से भाग गए।’
निकिता आगे कहती हैं, ‘जब मेरे साथ ये घटना हुई तो वहां मौजूद आस-पास के लोग मेरी मदद के लिए दौड़ने लगे थे। वहीं कई लोगों ने तो उन स्नैचर्स को पकड़ने की भी कोशिशी की। लेकिन सारी कोशिशें नाकाम हो गई और वो लोग वहां से भाग गए। इस घटना में मैंने जो भी असहायता और क्रोध महसूस किया, उसकी वजह से मुझे काफी डर लगा।’
निकिता का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस पर लगातार फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं। इस पोस्ट के बाद उनके फैंस उनसे सवाल करते नजर आ रहे हैं। साथ ही फैंस निकिता को इस हादसे से जल्द उबरने की सलाह भी दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें –
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स