ADVERTISEMENT
home / सेलिब्रिटी गॉसिप
साउथ के सुपरस्टार ब्रदर्स की छोटी बहन निहारिका ले रही हैं तलाक, शादी के 2.5 साल में ही टूट गया रिश्ता

साउथ के सुपरस्टार ब्रदर्स की छोटी बहन निहारिका ले रही हैं तलाक, शादी के 2.5 साल में ही टूट गया रिश्ता

कुछ दिन पहले ही साउथ के सुपरस्टार राम चरण के घर नन्ही परी आई है। राम चरण और उपासना के घर 20 जून को बेटी हुई। हाल में भव्य तरीके से नन्ही परी का नाम करण भी किया गया। जहां एक तरफ घर में खुशी का माहौल हैं वहीं दूसरी तरफ उनके परिवार से जुड़ी की दुखद खबर सामने आ रही है।

दरअसल, साउथ के सुपरस्टार ब्रदर्स रामचरण और अल्लू अर्जुन की बहन और तेलुगु फिल्म एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला के वैवाहिक जीवन में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और उन्होंने अपने पति से अलग होने का फैसला लिया है। 

काफी समय से चल रहा था विवाद

निहारिका और चैतन्य जोनालागड्डा अब एक दूसरे से अलग होने जा रहे हैं। उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी भी दी है। पिछले कुछ महीनों से ऐसी भी खबरें आ रही थीं कि दोनों के बीच विवाद चल रहा है। ऐसी अफवाहें थीं कि वे अलग हो जाएंगे, लेकिन अब इन अफवाहों की पुष्टि हो गई है।

डिलीट कर दी शादी की तस्वीरें

निहारिका ने इस साल अप्रैल में चैतन्य के साथ अपनी शादी की सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं और वह अपने भाई वरुण तेज की शादी में भी अकेली नजर आईं। तब ऐसी खबरें आई थीं कि वह अपने पति से अलग हो जाएंगी।

ADVERTISEMENT

तलाक लेनी की ये है वजह

शादी के ढाई साल के अंदर ही उनके झगड़े शुरू हो गए और उसके बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे। निहारिका ने कुकटपल्ली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की है। दस्तावेज़ों में, उन्होंने न्यायाधीश से अपने पति चैतन्य जोनलगड्डा को तलाक देने की मांग की। बताया जा रहा है कि दोनों आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं।

शादी को नहीं हुआ ज्यादा समय

निहारिका कोनिडेला ने अगस्त 2020 में चैतन्य से शादी की। इस शादी समारोह में केवल उनके करीबी परिवार के सदस्य ही शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने बड़ी धूमधाम से उदयपुर में शादी की, जिसमें राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला समेत साउथ फिल्मों के तमाम बड़े सितारे और अल्लू अर्जुन, साई धर्म तेज और श्रीजा कल्याण समेत कई सितारे शामिल हुए।

आपकी जानकारी के लिए बती दें कि निहारिका अभिनेता और निर्माता नागेंद्र बाबू की बेटी हैं, जो चिरंजीवी के भाई हैं। सुपरस्टार राम चरण और अल्लू अर्जुन निहारिका के चचेरे भाई हैं। तो चैतन्य जेवी जे प्रभाकर राव के बेटे हैं।

05 Jul 2023
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT