हमारे चेहरे की त्वचा काफी नाजुक होती है क्योंकि ये सीधा धूप और धूल-मिट्टी के संपर्क में आती है। यही वजह है कि बाकी जगह के मुकाबले चेहरे की त्वचा को अधिक केयर की जरूरत होती है। दिनभर के स्ट्रेस और भागदौड़ के बाद स्किन को भी चाहिए होता है रात का सुकून। अपने चेहरे को जवां-जवां बनाये रखने के लिए जरूरी है कि रात में सोने से पहले अपने चेहरे को जरूर धोएं। चाहे कितनी ही थकान क्यों न हो, अगर मेकअप लगाया है तो मेकअप रिमूवर से चेहरे को साफ किये बिना न सोएं और नाइट क्रीम लगाना भी न भूलें। क्योंकि नाइट क्रीम आपकी स्किन पर उस समय काम करती है जब आप चैन की नींद सो रही होती हैं। इसलिए नाइट क्रीम को अपनी हैबिट में जरूर शामिल करें। कई बार अपनी स्किन के मुताबिक सही नाइट क्रीम का चयन करना मुश्किल हो जाता है। हम यहां आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी ही ब्रांडेड नाइट क्रीम्स के बारे में जो सही मायने में आपकी स्किन के लिए परफेक्ट हैं। चेहरे के बाल हटाने की क्रीम
लॉरिअल पैरिस व्हाइट परफेक्ट नाइट क्रीम
ब्यूटी प्रोडक्ट्स के मामले में लॉरिअल एक प्रतिष्ठित ब्रांड है। सालों से इसके प्रोडक्ट्स लोगों के बीच अपना विश्वास कायम रखे हुए हैं। नाइट क्रीम की श्रृंखला में इसी का एक प्रोडक्ट है, व्हाइट परफेक्ट नाइट क्रीम। यह क्रीम हर तरह की स्किन टाइप को सूट करती है। इसका रोजाना प्रयोग रात-दर-रात आपकी स्किन से डार्क स्पॉट्स को कम करता है और चेहरे की रंगत को संवारे रखता है।
कीमत- ₹ 420। स्टार रेटिंग- 4.2
ओ3+ नाइट रिपेयर क्रीम
ओ3+ एक प्रोफेशनल स्किन ब्रांड है। ब्यूटी सलून्स में अक्सर इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल में लाये जाते हैं। इस ब्रांड की यह नाइट क्रीम नॉर्मल टू ड्राई स्किन को ध्यान में रखते हुए बनायी गई है। यह स्किन को रिपेयर कर उसे जवां भी बनती है। इस क्रीम को इटली के डर्माटोलॉजिस्ट द्वारा फ़ॉर्मूलेट किया गया है।
कीमत- ₹ 955। स्टार रेटिंग- 3.7
ओरिफ्लेम स्वीडन ऑप्टीमल्स व्हाइट ऑक्सीजन बूस्ट नाइट क्रीम
स्किन को नरिश और हाइड्रेट करने वाली ओरिफ्लेम की ये नाइट क्रीम खासतौर पर ऑयली स्किन वालों के लिए है। ये त्वचा को धूल-मिट्टी के कणों से बचाती है और उसे लूज नहीं होने देती। हर शाम इसका प्रयोग स्किन को रिफ्रेश बनाता है।
कीमत- ₹ 377। स्टार रेटिंग- 4
लोटस हर्बल्स न्यूट्रिनाइट स्किन रिन्यूअल नाइट क्रीम
लोटस की क्रीम सोने के दौरान आपकी स्किन को रिन्यू करने का काम करती है। यह स्किन को धूल-मिट्टी से होने वाले नुकसान से बचाते हुए उसे स्मूथ व सॉफ्ट बनाती है। यह क्रीम सभी स्किन टाइप के लिए उपयोगी है। हर्बल होने की वजह से यह स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचाती।
कीमत- ₹ 318। स्टार रेटिंग- 4.2
ये भी पढ़ें
पतंजलि के इन स्किन केयर प्रोडक्ट्स से करें अपनी त्वचा की सही देखभाल
गर्मियों में ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल!
अपने डल हो रहे चेहरे से डेड स्किन हटाएं और पाएं चमकदार स्किन