उर्फी जावेद अपने आउट ऑफ द बॉक्स फैशन चॉइस के लिए जानी जाती हैं और अक्सर ही अपने आउटफिट्स के लिए चर्चाओं में रहती हैं। हालांकि ऐसा मुश्किल से ही होता है कि उर्फी के आउटफिट फैशन पुलिस और ट्रोल्स को आसानी से इम्प्रेस कर पाएं, लेकिन ये हर कोई मानता है कि एक्ट्रेस के पास एक से बढ़कर एक क्रिएटिव आइडियाज हैं।

अब उर्फी ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी नई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं और इस बार एक्ट्रेस का लुक लोगों को बहुत क्यूट लग रहा है। उर्फी ने यलो कलर के नी लेंथ ड्रेस के साथ सॉफ्ट टॉयज एम्बेलिश्ड जैकेट पहना है। ऐसा नहीं है कि जैकेट में किसी जगह कुछ सॉफ्ट टॉयज लगे हैं, पूरे जैकेट में हर जगह छोटे-छोटे क्यूट सॉफ्ट टॉयज लगाएं गए हैं।

एक्ट्रेस का ये मल्टीकलर जैकेट लोगों के साथ कई सेलेब्स को भी पसंद आया है और कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने उनके जैकेट और लुक्स की तारीफ की है। उर्फी ने अपनी इंस्टास्टोरी में अपनी एक सेल्फी शेयर की है जसमें उनके जैकेट को करीब से देखा जा सकता है और एक्ट्रेस ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, अपने दोस्तों के साथ बाहर जाते हुए। नेहा धूपिया ने उर्फी के पोस्ट पर लिखा है ये मुझे चाहिए। दूसरे कमेंट में उन्होंने लिखा है, ये सबसे क्यूट है। उर्फी ने अपनी इंस्टास्टोरी में अपनी एक सेल्फी शेयर की है जसमें उनके जैकेट को करीब से देखा जा सकता है और एक्ट्रेस ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, अपने दोस्तों के साथ बाहर जाते हुए।

उर्फी ने कसौटी ज़िंदगी की और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज़ करने के बाद जब बिग बॉस ओटीटी में भाग लिया था और इस शो से बाहर आने के बाद उन्होंने लोगों को अपना फैशन लव दिखाना शुरु किया। अब तक एक्ट्रेस कई अनोखी चीजों से अपने आउटफिट को खास बनाया है।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं