डेली सोप क्वीन एकता कपूर का सुपरनेचुरल शो ‘नागिन 6’ (Naagin 6) खत्म हो चुका है। हालांकि, अब उन्होंने इस धारावाहिक के अगले सीजन की भी तैयारी शुरू कर दी है। अब ‘नागिन 7’ का एक नया प्रोमो सामने आ चुके है, जिसके बाद से ही शो के लिए काफी बेसब्री बढ़ गई है।
कई हफ्तों की अटकलों के बाद आखिरकार इसकी पुष्टि हो गई कि सुपरनेचुरल शओ नागिन 6 अब समाप्त हो गया। लेकिन नागिन सीजन 6 के अंतिम एपिसोड से जुड़े रहस्य ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी। हालांकि, इस प्रोमो वीडियो में अब तक शो की लीड एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन शिवनागिन की झलक देखकर नई नागिन का नाम बताना बेहद आसान है।
इन दो एक्ट्रेस के नाम आये सामने
प्रोमो देखने के बाद लोगों ने एक्ट्रेस के नाम की अटकलें लगानी भी शुरू कर दी थीं। जहां कुछ लोग प्रोमो देख प्रियंका चाहर चौधरी का नाम लेते दिखे तो वहीं कुछ लोगों ने आयशा सिंह को लीड एक्ट्रेस बताया। ‘नागिन 7’ की इन बढ़ती अटकलों पर खुद प्रियंका चाहर चौधरी ने भी चुप्पी तोड़ी है और इस शो को लेकर एक बड़ी हिंट भी दी है।
Is this Pari ?????
— @vni💦 (@avni_016) July 9, 2023
Naagin 7 is coming soon !!#Naagin7 #PriyankaChaharChoudhary#PriyAnkit #AnkitGupta pic.twitter.com/Na9VHNo5mw
इस एक्ट्रेस के हैं ज्यादा चांस
इस प्रोमो में शो की नई नागिन भोलेनाथ के मंदिर में दिखाई दे रही है. यहां शिवनागिन की बैकसाइड ही देखने को मिल रही है. वहीं, तेजस्वी प्रकाश का वॉइसओवर सुनने को मिल रहा है। फैंस का कहना है कि कद काठी से ये नई नागिन कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रह चुकी फेमस टीवी एक्टेस प्रियंका चहर चौधरी लग रही हैं।
वहीं दूसरी तरफ अटकलें लगाई जा रही थीं कि आयशा सिंह को नागिन का किरदार निभाने की पुष्टि हो गई है और उन्होंने नए सीज़न में तेजस्वी प्रकाश की जगह ली है। हालांकि, नवीनतम रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि उन्हें अभी भी ऑडिशन देना बाकी है और निर्माताओं की ओर से आधिकारिक पुष्टि का अभी भी इंतजार है।
फिलहाल अब फैंस ये कयास लगाने में बिजी हैं वही मेकर्स ने इस लेकर कुछ भी अनाउंस नहीं किया है। सभी की निगाहें अब इस बात पर हैं कि नागिन 7 में मुख्य भूमिका कौन निभाएगा क्योंकि इसका छठा सीज़न सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है!
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स