बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक, मृणाल ठाकुर ने अपने दमदार अभिनय से अपने लिए एक जगह बनाई है। एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इस बार मृणाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है। हालांकि, इस फोटो में वह रोती हुई नजर आ रही हैं। जिसे देख उनके फैंस परेशान हो गए हैं।
हाल ही में मृणाल ठाकुर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी में लेटेस्ट फोटो शेयर की। मृणाल ठाकुर की इस इंस्टा स्टोरी फोटो में वह रोती हुई नजर आ रही हैं। उनकी आंखे सूजी हुई है। जिसे देख ऐसा लग रहा है कि वह काफी ज्यादा रोई हैं। फैंस को उन्हें देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस का ब्रेकअप हो गया है! क्योंकि कई बार उन्हें प्यार में धोखा मिल चुका है।

इस फोटो के साथ मृणाल ठाकुर ने लिखा, ‘कल का दिन कठिन था, लेकिन आज मैं ज्यादा मजबूत, समझदार और खुश हूं, हर किसी की कहानियों में कई पन्ने होते हैं, लेकिन हर कोई इसे जोर ने नहीं पढ़ते हैं, लेकिन मैं अपनी कहानी के पन्नों को जोर से पढ़ना चुन रही हूं। क्योंकि शायद किसी को मेरे जरिए सीखे गए लेसन को सीखने की जरूरत है।’ कुछ इस तरह मृणाल ठाकुर ने अपने दिल की कहानी सुनाई है।
हालांकि इस फोटो के तुरंत बाद मृणाल ठाकुर ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो भी अपलोड किया, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं – ”कल मैं बहुत अलग और बेबस महसूस करती थी। लेकिन आज मैं बहुत खुश हूं।”

बता दे, मृणाल को आखिरी बार तेलुगु फिल्म ‘सीता रामम’ में दुलारे सलमान के साथ देखा गया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो मृणाल ठाकुर काफी बिजी एक्ट्रेस हैं जल्द ही अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के कैमियो वाली मूवी सेल्फी में दिखी हैं। राज मेहता द्वारा निर्देशित, सेल्फी में डायना पेंटी, इमरान हाशमी और नुसरत भरूचा भी हैं। यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं, आने वाले दिनों में पिप्पा नामक ड्रामा मूवी में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर भी काम कर रहे हैं। इसके साथ ही मृणाल ठाकुर बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ अपकमिंग फिल्म ‘गुमराह’ में नजर आएंगी। ये फिल्म 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स