हम आज से पहले कभी भी इस तरह से अपने सोशल मीडिया के साथ चिपक कर नहीं बैठे। दरअसल, हम भी आप सबकी तरह मौनी रॉय की बंगाली शादी की तस्वीरों और वीडियो के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और अब आखिरकार दोनों की बंगाली रीति-रिवाज़ों से हुई शादी की पिक्स और वीडियो भी सामने आ गई हैं।
तस्वीरों में मौनी रॉय ट्रेडिशनल बंगाली ब्राइड के रूप में नज़र आ रही हैं। ऐक्ट्रेस इस ब्राइडल लुक में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। हमें उनका OTT vermilion लहंगा बहुत ही अच्छा लग रहा है, जिस पर गोल्डन वर्क किया गया है और अपने इस लुक को एक्ट्रेस ने गोल्ड और ग्रीन ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया है। वहीं सूरज भी बीज और गोल्डन कलर की शेरवानी में बहुत ही अच्छे लग रहे हैं। आप भी यहां देखें तस्वीरें और वीडियो:
वरमाला
सबसे खूबसूरत ब्राइड
दोनों साथ में कितने प्यारे लग रहे हैं। दोनों की इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर हम तो बहुत इमोशनल हो गए हैं।
गौरतलब है कि मौनी और सूरज पहली बार दुबई में 2019 में नए साल पर मिले थे। इसके बाद दोनों ने लगभग 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया और अब आखिरकार दोनों ने गोवा में शादी की है। दोनों ने सुबह मलयाली रीति-रिवाजों से शादी की थी, जिसके बाद अब दोनों ने बंगाली रीति-रिवाज़ों के साथ शादी की है।
यह भी पढ़ें:
मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी की Pics आईं सामने, इस अंदाज़ में नज़र आए दूल्हा और दुल्हन
देखें मौनी रॉय और सूरज नांबियार की मेहंदी और हल्दी की Inside Pics और Videos
क्या मौनी रॉय ने सूरज नांबियार के साथ शादी को लेकर की पुष्टि? देखें Viral Video