ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
mira kapoor

मीरा कपूर की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट है सिर्फ 2 चीजों से बना ये फेस पैक

मीरा कपूर उन सेलेब्स में से एक हैं जिनके पास हमेशा फैन्स के लिए अच्छी स्किनकेयर सलाह होती है। वह लगभग हमेशा ऐसे समाधान बताती हैं जो वास्तव में आसानी से मिलने वाले और सस्ते हों। पार्टी के बाद स्किन को तरोताजा करने के लिए भी मीरा के पास एक सॉल्यूशन है और इसे उन्होंने लोगों को बताया भी है।

मीरा ने इंस्टाग्राम पर अपने पसंदीदा 2-चीज वाला DIY मास्क की रेसिपी शेयर करते हुए ये बताया था कि इसका उपयोग किया वह दोस्तों और परिवार के साथ रात भर पार्टी करने के बाद करती है। और उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि ये त्वचा पर जल्दी से असर दिखाता है और इसे हर किसी को ट्राई करना चाहिए। मीरा कपूर ने एक रील पोस्ट करते हुए कहा कि उनके पास एक ‘क्विक फिक्स ग्लो’ DIY है जिसे वह पार्टियों के बाद अपने चेहरे पर इस्तेमाल करती हैं। इसमें केवल दो सामग्रियां हैं – गुलाब जल और कस्तूरी मंजल (जंगली हल्दी पाउडर)।

मीरा ने कैप्शन में लिखा, ‘देर रात, कम नींद, दाल मखनी और ढेर सारा डांस- मैंने अपने दोस्त की शादी में धमाका किया था लेकिन अब मेरी त्वचा को ताजगी की जरूरत है। स्किन को सिर्फ 15 मिनट में फ्रेश और तरोताजा करने के लिए मेरा ये तरीका अपनाएं।

मीरा के इस फेस पैक के लिए क्या चाहिए

ADVERTISEMENT

मीरा ने अपने इसी पोस्ट में कहा था कि वो अपने सभी फेस पैक के लिए कांसा का बोल और स्पून यूज करती हैं। ऐसा करने से कांसा के गुण फेस पैक में मिल जाते हैं और त्वचा के लिए ये अच्छा होता है। पोस्ट में मीरा ने ये भी बताया है कि फेस पैक बनाने वाले कांसा के बर्तन को किसी केमिकल से धोने से बचना चाहिए। बस ठंडे पानी से अच्छी तरह धोकर रखना चाहिए और कुछ दिनों में एक बार सोडा और नींबू से इसे धो देना चाहिए। 

ऐसे बनाए मीरा का ये फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए आधा टीस्पून कस्तुरी मंजल में एक टेबलस्पून रोज वॉटर मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इसकी कंसिस्टेंसी अपने अनुसार बना सकते हैं। मास्क बनाने के बाद, बस इसे साफ त्वचा पर लगाएं और लगभग 15 मिनट तक प्रतीक्षा करें जैसा कि मीरा ने बताया था। फिर अपने चेहरे को पानी और एक सौम्य क्लीन्ज़र से धो लें। अब चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

26 May 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT