ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Who Is Buba

बेहद दिलचस्प है BB16 Winner एमसी स्टेन और उनकी गर्लफ्रेंड बूबा की Love Story

बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन पुणे बस्ती इलाके में पैदा हुए और झुग्गी-झोपड़ियों में रहे। रैपर स्टेन की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उनकी जर्नी काफी इंस्फायरिंग रही है। हर कोई स्टेन की लाइफ से जुड़ी बातें जानना चाहता है, खासतौर पर उनकी लवलाइफ के बारे में। स्टेन शो में अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड का जिक्र करते हुए नजर आये हैं। उन्होंने सलमान खान और फैंस से भी कहा है कि वो बूबा को सबसे अपनी शादी में ही मिलवाएंगे। उससे पहले वो उन्हें किसी के भी सामने नहीं लायेंगे। हालांकि शो के दौरान स्टेन ने खुलासा किया कि उनकी और बूबा की लवस्टोरी कैसे शुरु हुई थी और कैसे बूबा के लिए उन्होंने अपनी पहली गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया था। 

एमसी स्टैन बूबा से पहले किसी और लड़की को डेट कर रहे थे। हालांकि, ये सिर्फ एक तरफा प्यार था। जब स्टैन बूबा से मिले तो उन्होंने बूबा को सब बता दिया और फिर उन्हें डेट करने लगे। यही नहीं, बिग बॉस में जब एमसी स्टेन काफी निराश रहने लगे, बार-बार घर जाने की रिक्वेस्ट करने लगे तो बूबा ने उनके लिए अपनी कुछ चीजें भेजी थीं, जो सलमान खान ने वीकेंड का वार में उन्हें भेजीं। इसके बाद स्टेन ने बूबा के साथ अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया।

किसी से नहीं मिलवायेंगे बूबा को

बिग बॉस शो से बाहर निकलने के बाद मीडिया इंटरव्यू में स्टेन ने बूबा को लेकर बताया कि वो दोस्तों से तो मिलेंगे ही, साथ ही वो बूबा से भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि वो कभी भी किसी के सामने बूबा को नहीं लाएंगे क्योंकि उन्होंने हमेशा से ही अपनी लव लाइफ को प्राइवेट रखा है और वो इसे ऐसे ही रखेंगे। स्टैन ने कहा, ‘बूबा मेरे साथ भी जाती है तो वो बुर्के में ही जाती है। मैं उसका चेहरा किसी को नहीं दिखाने वाला हूं। अब शादी के वक्त ही सबको पता चलेगा कि बूबा कौन है।’

Who Is Buba | कौन है बूबा ?

दरअसल, स्टेन जो अपनी गर्लफ्रेंड बूबा का जिक्र करते हैं उनका असली नाम अनम शेख है। बूबा से शादी करने के लिए स्टेन उनके घर 40-50 लोगों लेकर पहुंच गये थे। उन्होंने बूबा के पिता से ये तक कह दिया था कि वो शादी करेंगे तो बूबा से ही नहीं तो सबके सामने भगाकर अपने साथ ले जायेंगे। फिर क्या था इसके बाद बूबा के घरवाले इस रिश्ते के लिए मान गये।

ADVERTISEMENT
13 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT