ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
काजोल के लहंगे से लेकर रानी के मंगलसूत्र तक, मनीष मल्होत्रा ने शेयर किए KKHH से जुड़े 5 Facts

काजोल के लहंगे से लेकर रानी के मंगलसूत्र तक, मनीष मल्होत्रा ने शेयर किए KKHH से जुड़े 5 Facts

काजोल, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की फिल्म कुछ कुछ होता है को रिलीज हुए 25 साल हो गए हैं। करण जौहर ने 1998 में उस वक्त की सबसे कूल, यंग और स्टाइलिश वाइब्स देने वाली फिल्म यंग मिलेनियल्स को परोसी थी। ये फिल्म अपनी कहानी, गानों, एक्टिंग और तीनों सेलेब्स के स्टनिंग लुक्स से युवाओं के बीच खूब लोकप्रिय हुई थी। इस फिल्म से लोगों की बहुत सारी यादें जुड़ी हैं जैसे कॉलेज में काजोल की तरह हेयर स्टाइल रखना, फ्रेंडशिप बैंड्स एक्सचेंज करना या फिर शाहरुख जैसा कूल लिखा चेन पहनना। फिल्म के 25 साल पूरे होने पर फिल्म के कॉस्ट्यूम डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने फिल्म के कुछ फैक्ट्स लोगों के साथ शेयर किए हैंं।

1. लंदन से हुई थी तीनों एक्टर्स की शॉपिंग

Image Source- Imdb

मनीष ने अपने पोस्ट में लिखा है कि कैसे तीनों एक्टर्स के कपड़ों की शॉपिंग लंदन से की गई थी। उन्होंने लिखा है, करण फिल्म के लिए यंग स्पोर्टी लुक चाहते थे। हम तीनों कलाकारों के लिए लंदन में खरीदारी करने गए थे। काजोल के साथ फिटिंग के दौरान मैंने प्लान किया कि हम स्पोर्ट्स परिधानों का अगला हिस्सा रखेंगे लेकिन पीछे का हिस्सा बनाया जाएगा। काजोल को बेहतरीन फिट देने के लिए ज़िप का यूज किया गया था।

काजोल का विग था बहुत हेवी

Image Source- india today

फिल्म में काजोल का टॉम बॉय लुक कॉलेज गोअर्स  के बीच किसी रेज की तरह था और कई लड़कियों ने इस हेयर लुक को कॉपी भी किया था। अब मनीष मल्होत्रा ने अपने पोस्ट में बताया है कि फिल्म में काजोल का ये विग बहुत हेवी था और इसे सेटल होने में तीन दिन लगे थे।

काजोल का लहंगा था कारपेट से इंस्पायर्ड

Image Source- X (Twitter), Vogue

फिल्म में काजोल ने दो बार लहंगा स्टाइल किया था। एक्ट्रेस के इन लुक्स के बारे में बात करते हुए मनीष ने लिखा है, लंदन की हमारी अगली यात्रा में हमने बॉन्ड स्ट्रीट पर एक खिड़की के सामने एक परशियन कालीन देखा और इससे मुझे काजोल की सगाई के लहंगे की प्रेरणा मिली और जब काजोल और करण शादी के लुक पर चर्चा करने के लिए घर आए, मैंने पीच वेलवेट तैयार रखा था।

ADVERTISEMENT

फिल्म के क्लाइमेक्स में काजोल ने ब्राइडल गेटअप के लिए पीच कलर का वेलवेट लहंगा पहना था। उस वक्त के हिसाब से इस कलर का वेडिंग लहंगा भी अपने आप में स्टेटमेंट लुक था क्योंकि उस वक्त तक वेडिंग लुक के लिए रेड ही पसंद किया जाता था। मनीष ने अब काजोल के इस आइकॉनिक लुक के बारे में जिक्र करते हुए बताया है कि उस वक्त वेडिंग साड़ी के साथ केप का आइडिया बहुत नया था और वो इसे लेकर बहुत उत्साहित थे।

रानी का लुक था चैलेंजिंग

Image Source- Imdb

उन्होंने शाहरुख और रानी मुखर्जी के कॉस्ट्यूम और लुक का जिक्र डिजाइनर ने बताया कि जहां शाहरुख की फिटिंग्स खुद करण देख रहे थे, रानी के लिए उन्हें बहुत सारे फिटिंग करने होते थे। मनीष ने लिखा है, रानी का पूरा लुक एक चुनौती थी, वह बहुत नई थी और हमें ग्लैमरस लुक पर काम करना था। आगे उन्होंने लिखा है, रानी के ग्लैमरस लुक के लिए ढेर सारे फिटिंग्स होते थे, जिसमें उनके सारा बाल, मेकअप से लेकर ड्रेस तक शामिल होता था।”

फिल्म में रानी ने पहना था अपनी मम्मी का मंगलसूत्र

फिल्म में शाहरुख के किरदार राहुल की पत्नी के रूप में रानी ने अपनी मां का मंगलसूत्र पहना था। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने लिखा है, स्कॉटलैंड में टाइटल सॉन्ग के दौरान करण ने मुझसे एक मंगलसूत्र मांगा। मैं कॉस्ट्यूम रूम में वापस भागा और सोच ही रहा था कि मुझे मंगलसूत्र कहां मिलेगा.. तभी रानी की मां वहां से गुजर रही थीं, मैंने उनसे उनका मंगलसूत्र मांगा और करण के पास वापस भागते हुए कहा कि यह यहां है। अजीब बात यह थी कि यह रानी की साड़ी से मेल खा रहा था.. रात को डिनर के दौरान हम सभी इस पर हंसे लेकिन तुरंत में सोचा जाए तो लगता है कि कॉस्ट्यूम और फिल्में हैं क्या..इमोशन्स, प्यार और यश अंकल की यादें।

18 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT