गर्मी के मौसम के आते ही हम सब आम का इंतजार करने लगते हैं। यह न केवल बहुत स्वादिष्ट होता है बल्कि हमारी सेहत के लिए भी अच्छा रहता है। हम में से ज्यादातर लोग आम खाते हैं और उसके छिलके फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आम का छिलका सौंदर्य निखारने में कितना उपयोगी है? दरअसल, आम में इतने सारे गुण होते हैं कि यह हमें न सिर्फ सेहतमंद रखता है बल्कि हमारी खूबसूरती में भी इजाफा करता है। यह विटामिन-ए, विटामिन-सी के साथ ही कॉपर, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स से समृद्ध है। अगर आप आम के इन उपयोगों को पढ़ेंगे तो आप आम का छिलका (mango peel face mask and scrub) फिर कभी फेंकना नहीं चाहेंगे।
आम के छिलके का फेस पैक Mango Peel Face Mask in Hindi
आम का जूस जितना पौष्टिक होता है, त्वचा की सेहत के लिए भी आम का छिलका उतना ही फायदेमंद होता है। आम के छिलके से फेस पैक बनाया जा सकता है। आम के छिलकों को कुछ दिनों के लिए धूप में सुखाकर पेस्ट बना लेना चाहिए। जब यह अच्छे से सूख जाए तो इसे मिक्सी में पीस कर इसका पाउडर बना लें। इस पाउडर में दही या गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को रोजाना चेहरे पर लगाना चाहिए। यह लेप त्वचा पर काले धब्बे और चेहरे की टैनिंग दूर करता है। चेहरे पर कील-मुंहासे दूर होते हैं और झुर्रियां कम होती हैं। आम के छिलकों का इस्तेमाल चेहरे पर चमक लाने के लिए किया जाता है।
आम के छिलके फेस स्क्रब Mango Peel Face Scrub in Hindi
आम के गीले और सूखे छिलके के साथ-साथ आम का पेस्ट भी चेहरे के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आम के पेस्ट का इस्तेमाल चेहरे को साफ करने के लिए किया जाता है। इसके लिए आप आम के छिलके से फेस स्क्रब तैयार करें। इसके लिए आम के छिलके को मिक्सी में पीस कर एक बर्तन में निकाल लें। एक चम्मच मिल्क पाउडर और एक चम्मच शहद मिलाएं। फिर इसे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। इसे लगाते समय अपनी उंगलियों की हल्के हाथों से मालिश करें। यह स्क्रब चेहरे से मृत त्वचा कोशिकाओं और ब्लैकहेड्स को भी हटाता है। त्वचा में प्राकृतिक चमक लाने के लिए मदद करता है।
चेहरे की टैनिंग दूर करने के लिए आम के छिलके
आम के छिलके का इस्तेमाल धूप से होने वाली टैनिंग की समस्या के इलाज के लिए भी किया जाता है। इसके लिए आम के छिलके को उस चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें जहां टैनिंग ज्यादा हो। मसाज के बाद चेहरे को कुछ देर के लिए ऐसे ही रहने दें। फिर अपने चेहरे को पानी से धो लें। इससे चेहरे की टैनिंग दूर होती है और चेहरे पर निखार आता है।
POPxo की सलाह: त्वचा की देखभाल के लिए आज ही MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर एव्रीडे एसेंशियल किट को बनाए अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा।