‘देव डी’ और ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर’ जैसी फिल्मों में अपने टैलेंट का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस माही गिल अब अपनी शादी को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। खुद एक्ट्रेस माही गिल ने पुष्टि की है कि उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रवि केसर से शादी कर ली है। दोनों ने कब शादी की इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
माही और रवि दोनों ने साल 2019 की वेब सीरीज फिक्सर में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। इतने लंबे समय तक अपने रिश्ते की सच्चाई को उन्होंने सबसे छुपाकर रखा।

शादी के बाद गोवा हुईं शिफ्ट
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों ने एक करीबी समारोह में शादी की। माही गिल इन दिनों रवि केसर और अपनी बेटी वेरोनिका के साथ गोवा में रह रही हैं। काम में बिजी होने की वजह से माही इस बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दे सकीं, लेकिन उन्होंने शादी की पुष्टि जरूर कर ली है।

एक बेटी की मां हैं माही
माही गिल ने 2019 में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी एक बेटी है जिसका नाम वेरोनिका का है। उसके बारे में बात करते हुए माही ने कहा, “मुझे बहुत गर्व है कि मैं एक बेटी की मां हूं। हां, मैंने अभी तक शादी नहीं की है। जब मैं शादी करना चाहूंगी, तो कर लूंगी।”
एक्ट्रेस ने पिछले साल वेरोनिका के जन्मदिन को चिह्नित पर अपनी और बेटी के साथ का एक एल्बम शेयर किया था। तस्वीरों को शेयर करते हुए माही गिल ने लिखा, “मेरी सबसे खूबसूरत को जन्मदिन मुबारक हो…मेरी जिंदगी का प्यार…मैं तुमसे प्यार करती हूं, वेरोनिका!”
1992 में हुई थी पहली शादी
बताया जाता है कि फिल्मों में आने से पहले ही माही गिल शादी शुदा थीं। साल 1992 में पंजाब के एक बिजनेसमैन के बेटे से उनकी शादी हुई थी। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा लंबा टिक नहीं पाया और फिर दोनों अलग हो गए।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स