लीजा हेडन (Lisa Haydon) बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं। फिल्म ‘क्वीन’ से लीजा हेडन को रातों-रात बॉलीवुड में पहचान मिल गई थी। उनकी एक्टिंग को भी इस फिल्म में काफी सराहा गया था। पिछले कई सालों से लीजा हेडन अपने काम से ब्रेक लेकर फैमिली लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। वे दो बेटों की मां हैं और जल्द ही अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। फरवरी महीने में उन्होंने अपनी तीसरी प्रेगनेंसी के बारे में अनाउंस किया था। लीजा हेडन (Lisa Haydon) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। प्रेगनेंसी के दौरान भी लीजा अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। अपनी ज्यादातर तस्वीरों में लीजा हेडन बिकिनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आती हैं। अब उन्होंने इस बात से पर्दा उठाया है कि आखिर प्रेगनेंसी के दौरान वो कपड़े क्यों नहीं पहनती हैं।
अपनी पहली प्रेगनेंसी से लेकर तीसरी प्रेगनेंसी तक लीजा हेडन अधिकतर बिकिनी में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं हैं। उनकी ये तस्वीरें इतनी खूबसूरत होती है कि शायद ही कोई इनपर से अपनी नजर हटा पाए। प्रेगनेंसी के दौरान बेबी बंप को छोड़कर हिजा हेडन का वजन 1 इंच भी बढ़ा हुआ नजर नहीं आता। यहां तक कि उनकी बॉडी पर प्रेगनेंसी के स्ट्रेच मार्क्स तक नजर नहीं आते। इसे सौभाग्य ही कहा जायेगा कि प्रेगनेंसी के दौरान लीजा हेडन की बॉडी पर एक भी स्ट्रेच मार्क नहीं पड़ता। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर किया था। अब उन्होंने बताया है कि वो प्रेगनेंसी में ज्यादातर बिकिनी पहनकर क्यों रहती हैं।
लीजा हेडन ने हाल ही में अपने छोटे बेटे लियो के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में लीजा बेबी बंप के साथ ग्रीन कलर की स्लिम फिट ड्रेस पहनी नजर आ रही हैं। इसके अलावा उन्होंने गॉड में अपने बेटे लियो को भी उठा रखा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लीजा हेडन ने लिखा, “मुझे तीन प्रेगनेंसी लग गईं इस बात का पता लगाने में कि बंप के साथ कैसी ड्रेस पहननी चाहिए। और अभी तक मुझे कभी-कभी इस बारे में संघर्ष करना पड़ता है। मैं जानती हूं आप में से कई लोग सोचते हैं कि प्रेगनेंसी के दौरान तो मैं कुछ पहनती ही नहीं। ये सच भी है। मैं एक ही बात मानती हूं, ‘अगर कुछ फिट नहीं हो रहा है तो कुछ पहनो ही मत’।”
लीजा आगे लिखती हैं, “पिछले 4 सालों में मैंने लगातार अपनी बॉडी शेप में बदलाव देखे हैं और हो सकता है ये मेरी आखिरी प्रेगनेंसी हो इसलिए मैंने इस बारे में बात करने की सोची। ये ड्रेस मैं ज्यादातर शाम को बाहर जाने के लिए पहनती हूं। ये बहुत अधिक स्ट्रेचेबल है और उन कुछ ड्रेस में हैं, जो मैंने प्रेगनेंसी के दौरान खरीदी थीं। मैं ज्यादातर ऐसे कपड़े खरीदना पसंद करती हूं जिन्हें मैं बेबी बंप के साथ और बेबी बंप के बिना भी आसानी से पहन सकूं और वो लंबे समय तक चलने वाले भी हों।”
बता दें कि लीजा हेडन जून में अपने तीसरे बच्चे को जन्म देंगी। लीजा ने बताया था कि इस बार वो एक बेटी को जन्म देने वाली हैं। लीजा हेडन (Lisa Haydon) ने पिछले साल 2020 के जनवरी महीने में ही अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। अपने दूसरे बेटे का नाम उन्होंने लियो रखा। साल 2017 में लीजा ने बड़े बेटे जैक को जन्म दिया था। मालूम हो कि साल 2016 में लीजा हेडन डीनो लालवानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं। शादी के बाद लीजा फैमिली के साथ हॉन्गकॉन्ग में रहती हैं।
ADVERTISEMENT
MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!