फिल्म आदिपुरुष के लीड एक्टर्स कृति सेनन और प्रभास का नाम पिछले कुछ समय से कई बार जोड़ा जाता रहा है। इन दोनों की आपसी केमिस्ट्री जो कि इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिखी भी, लोगों को काफी पसंद आ रही है। हालांकि ये दोनों हमेशा इन बातों को अफवाह ही कहते दिखे हैं, लेकिन इनके फैन्स इन्हें जरूर एक कपल के तौर पर देखना चाहते हैं।
हाल ही में कृति सेनन ने प्रभास से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया है और इस मौके पर बाहुबली एक्टर की तारीफ भी की है। कृति ने अपनी पहली मुलाकात में प्रभास से खुद बात शुरू करते हुए,कहा, “मैंने सुना था कि वह बहुत रिज़र्व हैं और शुरू में वह शर्मीले थे। लेकिन ऐसा नहीं था कि बात करना मुश्किल था। मैंने यूं ही इस बारे में बात करना शुरू कर दिया कि कैसे मेरी पहली फिल्म एक तेलुगु फिल्म थी और उस भाषा में अभिनय करना कठिन है जिसे मैं नहीं जानती, फिर वह खुल गए और बात करना शुरू कर दिया।”
आगे कृति ने प्रभास की तारीफ करते हुए कहा,”वह अविश्वसनीय रूप से डाउन टू अर्थ है, वॉर्म है और रिस्पेक्टफुल है। उनकी आंखें एक्सप्रेसिव हैं और उनका व्यवहार बहुत शांत है। मैं किसी और को राघव की भूमिका निभाने के लिए इमेजिन ही नहीं कर सकती थी।
कृति सेनन और प्रभास के अफेयर की चर्चा तब शुरू हुई थी जब एक शो के दौरान वरुण धवन ने कहा था कि कृति को कोई ऐसा पसंद है जो मुंबई का नहीं है और अभी दीपिका के साथ काम कर रहा है। ये बात जब हुई थी उन दिनों दीपिका प्रभास के साथ काम कर रहे थे।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स