बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी पिछले कुछ दिनों से प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा कुछ महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं। अब शादी के बाद वह दोबारा काम पर लौट आई हैं। वह कार्तिक आर्यन के साथ सत्य प्रेम की कथा में नजर आएंगी।
वैसे आजकल कियारा आडवाणी के बारे में ये हर तरफ चर्चा है कि वो प्रेग्नेंट हैं। मगर ये बात सच है या फिर अफवाह, ये तो खुद कियारा ही बता सकती हैं। वैसे भी फैंस भी ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट हैं या नहीं? और हमें लगता है कि जल्द ही अब इस राज से पर्दा उठने वाला है।
क्या प्रेग्नेंट हैं कियारा आडवाणी?
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी शनिवार को फिल्म का प्रमोशन करने पिंक सिटी जयपुर पहुंचे। इसी इवेंट की कियारा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसे देखकर कियारा के फैंस काफी खुश हैं और उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगा रहे हैं।
प्रमोशन के दौरान कियारा ने ऑरेंज ब्रालेट के साथ मैचिंग पैंट और ब्लेजर पहना था। जिसमें कियारा बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश लग रही थीं। ये फोटो उन्होंने कार्तिक के साथ ली है। इस फोटो में दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। इस फोटो में जहां दर्शकों को दोनों की केमिस्ट्री पसंद आई तो वहीं कुछ को इसमें उनका बेबी बंप नजर आया।
इस पोस्ट के कमेंट्स में नेटिजन्स ने लिखा, ‘क्या कियारा प्रेग्नेंट हैं?’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘हम सभी बेबी बंप देख सकते हैं, है ना?’ कुछ लोगों ने सिद्धार्थ मल्होत्रा का मजाक भी उड़ाया है. इस फोटो में ज्यादातर लोगों को उनका बेबी बंप नजर आ रहा है।
बहरहाल, कियारा प्रेग्नेंट हैं या नहीं। ये तो कियारा ही अपने फैंस को बता सकती हैं। बता दें, कियारा और सिद्धार्थ की शादी 7 फरवरी को राजस्थान में हुई थी। भले ही कपल की डेटिंग लाइफ सीक्रेट रही, लेकिन शादी के बाद से ही वे एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं गंवाते हैं।
फिल्म रीलिज से पहले गाने पर मचा बवाल
कार्तिक आर्यन और कियारा की ‘भूल भुलैया’ की सफलता के बाद अब दर्शक फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ से अपना मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। उनकी ये फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं उनकी फिल्म सत्यप्रेम की कथा में चार्टबस्टर सॉन्ग पसूरी को शामिल किया गया है। गाने को अरिजीत सिंह की आवाज में रिक्रिएट किया गया है, जिसे लेकर खूब बवाल भी मचा है। गाने के रिक्रिएशन पर पाकिस्तान के फैंस ने नाराजगी जताई है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स