बिग बॉस के बाद फैंस का सबसे पसंदीदा रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी ही है। रोहित शेट्टी के मशहूर शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो जल्द ही ऑन एयर होगा। फिलहाल इसकी शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में चल रही है। रियलिटी शो की ट्रॉफी के लिए कई टीवी सेलेब्स जमकर पसीना बहा रहे हैं।
शो से हर हफ्ते एक कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो जाता है। अब तक रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह और रोहित रॉय के बाद अब चौथा एलिमिनेशन भी हो गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस फेम अर्चना गौतम का सफर खतरों के खिलाड़ी 13 से खत्म हो गया है। इस खबर से अर्चना गौतम के फैंस काफी मायूस हैं।

वहीं दूसरी तरफ ‘द खबरी के मुताबिक, अर्चना गौतम, सौंदस मौफकीर और डेजी शाह डेंजर राउंड में पहुंच गए। टास्क पूरा न करने की वजह से तीनों लड़कियों को फियर फंदा दिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब अर्चना गौतम सेफ हैं। यानी कि एलिमिनेशन डेजी और सौंदस के बीच होगा। हालांकि इस खबर की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जानिए कब ऑनएयर होगा शो

रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। दर्शक इस शो में अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को खतरों का आमना सामना करते देखेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी-13’ 17 जून से टीवी पर प्रसारित होगा। इस शो को दर्शक रात नौ बजे से देख सकेंगे। हालांकि, पहले यह खबर आ रही थी कि यह शो जुलाई से टीवी पर आएगा, लेकिन अब नई रिपोर्ट्स के मुताबिक फैंस को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। बता दें कि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं