Khatron Ke Khiladi 13: टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा हुईं बुरी तरह जख्मी, भारी पड़ गया खतरों से खेलना!
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ से वह पाखी के किरदार से घर-घर पहुंचीं। लेकिन उन्होंने हाल ही में इस शो को छोड़ दिया है और एक रियलिटी शो को चुना है। फिलहाल वह रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में नजर आ रही हैं।
ऐश्वर्या शर्मा इन दिनों साउथ अफ्रीका में ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग कर रही हैं। लेकिन इस शो के दौरान ऐश्वर्या शर्मा को गंभीर चोट लग गई है। हाल में ही ऐश्वर्या शर्मा ने खुद की ऐसी डरावनी फोटोज शेयर की है, जिसे देख उनके फैंस का यकीनन दिल टूट गया।
नीला पड़ गया हाथ
कुछ दिनों के खेल के बाद ऐसा लग रहा है कि असली खेल शुरू हो गया है क्योंकि कुछ ही दिनों में रोहित शेट्टी लोकेशन पर पहुंच गए। शो में ऐश्वर्या अपनी को-स्टार के साथ खूब मस्ती करती नजर आईं। लेकिन अब दुर्भाग्य से एक स्टंट करते हुए उनके हाथ में चोट लग गई है। उन्होंने खेल के दौरान घायल हाथ दिखाते हुए एक इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की।

स्टंट करने के दौरान ऐश्वर्या शर्मा गंभीर रूप से घायल नजर आ रही हैं। उसका हाथ नीला है। फिलहाल ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं।
जी-जान लगाकर खेल रही हीं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या शर्मा ने हाल में ही कई मुश्किल टास्क पूरे किए। वह शो में काफी अच्छा खेल रही हैं और आगे भी बढ़ रही हैं। ऐश्वर्या शर्मा की चोट वाली फोटो को देखकर फैंस अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। साथ ही वो दुआ भी कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। साथ ही उनकी तारीफ भी की है और कामना की है कि वह मजबूत बनने के लिए इस खेल को सीखें। .
खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन में ऐश्वर्या के अलावा डेजी शाह, शीजान खान, अर्चना गौतम, रोहित बोस रॉय, अंजलि आनंद, साउंडस मुफकीर, शिव ठाकरे, न्यारा एम बनर्जी, अंजुम फकीह, रूही चतुर्वेदी और अरिजीत तवेरी जैसे कई चर्चित चेहरे भी शामिल हैं।
- VIDEO: इग्नोर-बदसलूकी कंट्रोवर्सी के बाद सलमान ने विक्की कौशल को लगाया गले और कही ये बात
- Cannes 2023: रेड कारपेट पर डेब्यू के बाद स्मैशिंग न्यू लुक में दिखीं अनुष्का शर्मा, देखें Pics
- अगर दिखने लगे ये संकेत तो समझ जाइए कि कुछ बहुत अच्छा होने वाला है
- शुभमन गिल और सारा अली खान ने किया एक दूसरे को अनफॉलो, ये Video फैन्स को करता रहा है कंफ्यूज
- स्वरा भास्कर ने शेयर की अपने पति की असल पत्नी की तस्वीर, बताया उसे अपनी बेस्ट सौतन