विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अचानक 2021 में शादी करने का फैसला कर फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया। दोनों की शादी को करीब डेढ़ साल हो चुका है और इसके बाद से ही दोनों को अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में देखा जाता है। लेकिन इन दोनों को लेकर फैंस आज भी उत्सुक हैं कि ये दोनों पहली बार कब और कहां मिले थे। अब इस बारे में खुद विक्की कौशल ने बताया है और यही नहीं एक वीडियो भी सामने आया है।
कटरीना कैफ और विक्की पहली बार 2019 में एक अवॉर्ड फंक्शन में मिले थे। विक्की आयुष्मान खुराना के साथ अवॉर्ड समारोह को होस्ट कर रहे थे और उसी दौरान उन्होंने समारोह के दौरान कैटरीना को प्रपोज किया। दोनों की शादी के बाद उस अवॉर्ड समारोह का वीडियो चर्चा में आ गया था।
विक्की और कैटरीना की पहली मुलाकात
विक्की और कैटरीना पहली बार एक अवार्ड शो में मिले थे। विक्की और कैटरीना की शादी के बाद शो से उनकी एक क्लिप काफी वायरल भी हुई थी। इस क्लिप में विक्की ने कैटरीना से कहा था, ‘आप किसी अच्छे से विक्की कौशल को ढूंढ के शादी क्यों नहीं कर लेते? शादी का सीजन चल रहा है।’ दोनों की शादी के बाद जब दोनों की ये क्लिप वायरल हुई तो लोगों ने कहा कि ऐसा लगता है कि कैटरीना ने विक्की की बातों को काफी सीरियसली ले लिया। हालांकि ये इन दोनों की पहली मुलाकात थी।
लेकिन कैटरीना वीडियो में विक्की की बातों पर क्यूट सी स्माइल करती नजर आ रही हैं। उस सेरेमनी में सलमान खान भी गेस्ट के तौर पर बैठे नजर आ रहे हैं और ये सब देखकर उनके चेहरे पर स्माइल देखने लायक थी।
इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्की ने उस अवॉर्ड समारोह में कैटरीना से अपनी मुलाकात का किस्सा सुनाया था और कहा कि उन्होंने कैटरीना से जो कुछ भी कहा, वह स्क्रिप्ट का हिस्सा था। जब वह मंच पर आई तो उन्होंने वह सब कुछ कह दिया जो वह कहना चाहते थे। विक्की ने ये भी बताया कि कैटरीना से वो उनकी पहली मुलाकात थी।
बता दें कि इस समय विक्की कौशल ‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है। फिल्म का ट्रेलर आ चुका है। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी हैं। यह 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स