सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ (Nach Baliye) का सीज़न 9 काफ़ी मज़ेदार होता जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी सेलिब्रिटी कपल्स ने शो में धूम-धड़ाका मचा रखा है। कभी यहां रोमांस का तड़का लगता है तो कभी भावुक क्षणों में मन के पिटारा भी खोला जाता है। गॉसिप गली की खबरों की मानें तो इस शो में अभी और रोमांच आना बाकी है।
धमाकेदार होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
‘नच बलिए’ (Nach Baliye) के सेट से आ रही खबरों के मुताबिक, अब नच के सेट पर कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़ होने वाली हैं। ये जोड़ियां अपने डांस (dance) का हुनर दिखाकर लोगों को अचंभित करने की तैयारी कर रही हैं। इन्हीं जोड़ियों में से एक बेहद प्रचलित जोड़ी के बारे में जानकर आप सभी बेहद खुश हो जाएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि स्टार प्लस के टॉप सीरियल्स में से एक ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagii Kay) फेम एक एक्ट्रेस भी अपने पति के साथ इस शो का हिस्सा बनने वाली हैं। अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, पर उनकी एंट्री लगभग तय मानी जा रही है।
कसौटी जिंदगी की फेम इस एक्ट्रेस को दोहा में मिला अपना हमसफर
कसौटी… की डांसर
टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagii Kay) में अनुराग बासु की बड़ी बहन निवेदिता बासु का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) ‘नच बलिए’ का हिस्सा बनने की तैयारी कर रही हैं। पूजा एक बेहतरीन डांसर हैं और ऐसे में इस शो में उनका डांसिंग टैलेंट देखने लायक होगा। उम्मीद की जा रही है कि वे अपने नेशनल लेवल स्विमिंग चैंपियन पति संदीप सेजवाल (Sandeep Sejwal) के साथ वाइल्ड कार्ड एंट्री (wild card entry) लेने वाली हैं।
पूजा बनर्जी के फैंस ये बात अच्छी तरह से जानते होंगे कि पूजा भी स्विमिंग चैंपियन हैं।
दिव्यांका त्रिपाठी, हिना खान समेत कई टीवी स्टार्स का हुआ अपहरण
एक्सप्रेशंस की क्वीन हैं पूजा
पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) को फिलहाल सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagii Kay) में काफी पसंद किया जा रहा है। उनकी और साहिल आनंद (जो शो में उनके पति अनुपम का किरदार निभा रहे हैं) की जोड़ी को फैंस का बेहिसाब प्यार मिल रहा है। हाल ही में दोनों का एक बेडरूम डांस सीक्वेंस भी टेलीकास्ट किया गया था।
इससे पहले पूजा को ‘चंद्रकांता’, ‘स्विम टीम’, ‘चंद्रनंदिनी’, ‘हल्ला बोल 2’, ‘दिल ही तो है’ जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है। सिर्फ इतना ही नहीं, वे ऑल्ट बालाजी की वेबसीरीज़ ‘कहने को हमसफ़र हैं’ में रोनित रॉय की बड़ी बेटी बानी का अहम किरदार भी निभा चुकी हैं।
छा गया शिल्पा शिंदे का खास नागिन डांस
आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।
… अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।