करिश्मा कपूर उन सेलेब्स में से एक हैं जिनकी लाइफ और लुक्स हमेशा लोगों को आकर्षित करती रही है। एक्ट्रेस कपूर फैमिली के गेट टुगेदर से लेकर अपने वेकेशन और फोटोशूट को लेकर अकसर सुर्खियों में रहती हैं। अब एक्ट्रेस अपने एक्स हसबैंड के साथ स्पॉट हुई हैं और ये बड़ी बात है क्योंकि दोनों ने अलग होने के प्रोसेस में एक दूसरे पर काफी कीचड़ उछाला था।
करिश्मा कपूर और संजय कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते दिख रहे हैं। इस आउटिंग के लिए करिश्मा ने एक ब्लैक प्रिंटेड मिडी ड्रेस पहनी है और पैपराजी को देखकर उन्होंने स्माइल करते हुए थैंक्यू भी कहा। संजय भी इस मौके पर काफी रिलैक्स दिखे।
इसी रेस्टोरेंट के बाहर से एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर है जिसमें करिश्मा की बेटी समायरा भी ब्लैक ड्रेस में दिख रही हैं।
एक्ट्रेस की इस वीडियो पर जहां कुछ लोग इनके खट्टे अलगाव को याद करने लगे, वहीं कई लोगों ने एक्ट्रेस और संजय कपूर की इसलिए तारीफ की कि वो बच्चों के लिए मैच्योर तरीके से बिहेव कर रहे हैं। कई लोगों ने ये भी पॉइंट किया है कि एक्ट्रेस हमेशा की तरह कंफर्टेबल नहीं दिख रही हैं और उन्हें ये मीटिंग बच्चों के लिए करना पड़ा है।
करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी साल 2003 में हुई थी और साल 2016 में इनकी शादी टूट गई थी। इस शादी से दोनों को एक बेटी और एक बेटा है। करिश्मा कपूर ने तलाक के बाद अपनी शादी से जुड़े कई ऐसे खुलासे किए जो बेहद चौंकाने वाले थे और लोगों को पता चला था कि दोनों की शादीशुदा लाइफ काफी दर्द भरी थी।
- पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने सलीम करीम से की शादी, देखें Viral Video
- जानिए कैसे, कब और कहां से आये थे गांधी जी के य 3 बंदर
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका