बिग बॉस 15 में एंटर करने से पहले करण कुंद्रा को यकीन था कि वह घर में किसी के भी प्यार में नहीं पड़ने वाले हैं। हालांकि, हम सभी जानते हैं कि घर में जाने के बाद एक्टर के लिए चीजें किस तरह से बदल गई हैं। वह शो में तेजस्वी प्रकाश से मिले और मिलते ही जैसे दोनों के दिलों के तार एक दूसरे से जुड़ गए। कपल कुछ ही समय में एक दूसरे के बहुत करीब आ गया, फिर चाहे दोनों के बीच कितने ही अप्स और डाउन क्यों ना आए हों लेकिन दोनों एक दूसरे से दूर कभी नहीं रह पाए।
अब आखिरकार करण और तेजस्वी घर से बाहर हैं और हम इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हैं कि दोनों जल्द ही अपने रिलेशनशिप में अगल स्टेप लेने वाले हैं। दरअसल, हम यहां करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी की बात कर रहे हैं और हम दोनों की शादी को लेकर बहुत ही खुश और एक्साइटिड हैं और दोनों की शादी को लेकर हमारे हाथ बड़ी अपडेट लगी है।
इस हफ्ते की शुरुआत में करण के पिता ने तेजस्वी के साथ उनकी शादी के बारे में बात की थी और कहा था कि हम चाहते हैं कि दोनों जल्द से जल्द शादी कर लें। पैप्स के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगह हो गया तो जल्दी से कर देना है। हमें इसे प्रोसेस करने के लिए थोड़ा समय चाहिए क्योंकि हम बहुत एक्साइटिड हैं। हम तो यही सुझाव देंगे कि दोनों बिग बॉस थीम वेडिंग रखें।
शहर में करण और तेजस्वी की पहली डेट
बिग बॉस के घर में 121 दिन तक रहने के बाद करण और तेजस्वी पहली बार एक साथ स्पॉट हुए। नागिन 6 की एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इस दौरान पिंक ड्रेस में दिखाई दीं, वहीं एक्टर व्हाइट हुडी और बीज पैंट्स में नजर आए। पैप्स के सामने पोज करते हुए लव बर्ड्स बहुत ही खुश थे और दोनों हंसना बंद नहीं कर पा रहे थे और आप इस वीडियो में ये खुद देख सकते हैं।
दोनों की इस डेट का बेस्ट पार्ट उनका रोमियो और जूलिएट मोमेंट था। दिल ही तो है एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह तेजस्वी प्रकाश के घर के बाहर दिखाई दे रहे हैं और वह उन्हें डेट के लिए पिक करने आए हैं। यह वीडियो देखकर आपको एक बार फिर याद आ जाएगा कि दोनों बिग बॉस 15 के सबसे क्यूट कपल क्यों हैं।
हम तो करण और तेजस्वी की शादी को लेकर बहुत खुश हैं लेकिन इस बारे में आपका क्या ख्याल है?
यह भी पढ़ें:
देवोलीना भट्टाचार्जी की बिग बॉस 15 में लगी चोटों के लिए हुई सर्जरी, कहा- ‘मेरा आत्मविश्वास टूट गया’
VIDEO: नागिन 6 का पहला प्रोमो आया सामने, शानदार अंदाज़ में दिखाई दीं तेजस्वी प्रकाश
मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने शादी के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर दिया पहला पब्लिक अपीयरेंस, देखें Pics