कंगना रनौत अपनी बात बिंदास लोगों के सामने रखने से नहीं डरती हैं और अगर उन्हें किसी पर कटाक्ष करने की जरूरत पड़े, तो भी पीछे नहीं हटती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में माना है कि वो बॉलीवुड के कुछ ऐसे लोगों के खिलाफ हैं जिन्हें आसानी से चीज़े मिल जाती हैं। एक्ट्रेस ने ये भी कहा है कि एक समय ऐसा भी था जब उनके साथ इंडस्ट्री में सेकेंड क्लास सिटीजन की तरह व्यवहार किया जाता था। इन सबके बीच एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्होंने बॉलीवुड में कई तरह के कल्चरल बदलाव है, जैसे अब लोग बालों को कर्ली करा रहे हैं या अब इंडस्ट्री में बहुत सारे बाहरी लोग भी नजर आते हैं।

कंगना ने कहा, “जो लोग बाहर वालों को ब्रेक नहीं दे रहे थे, वो अब उन्हें ब्रेक दे रहे हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने बालों को स्ट्रेट करते थे, लेकिन अब वे कर्ल करा रहे हैं। इसलिए, मैं कह सकती हूं कि मैंने कुछ लड़ाइयां लड़ी हैं, और मुझे खुद पर गर्व है, क्योंकि मैं एक छोटे शहर से आती हूं।”
आगे कंगना ने ये भी कहा कि वो किसी एक से नहीं बल्कि उस पूरे ग्रुप से लड़ रही हैं जो कि यहां के प्रीविलेज लोगों को सपोर्ट करता है। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि जब वो इंडस्ट्री में आई थी तो ये लोग उनपर इसलिए हंसते थे क्योंकि वो ठीक से इंग्लिश नहीं बोल पाती थी और उन्हें सेकेंड क्लास सिटीजन की तरह व्यवहार करते थे। इन लोगों को लगता है कि जो फिल्म बैकग्राउंड के नहीं हैं, उनका कोई बैकग्राउंड नहीं है।
कंगना को लोग अब बड़े पर्दे पर इमरजेंसी में देखेंगे। इसे उन्होंने डायरेक्ट भी किया है और फिल्म में मुख्य भूमिका में भी खुद हैं।
ये भी पढ़े-
कंगना रनौत को बॉलीवुड बिम्बो लगती हैं अनन्या पांडे, स्टार किड का मजाक उड़ाने वाला वीडियो हुआ वायरल
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स