बॉलीवुड की पंगा क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत को अब अलग पहचान बताने की जरूरत नहीं है। क्योंकि वह हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। कंगना सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं। वह अपनी राय व्यक्त करती है, चाहे वह किसी को खुश करने के लिए हो या किसी की आलोचना करने के लिए। वह सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड हस्तियों पर अपना गुस्सा निकालती रहती हैं।
एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से फैंस को अपडेट रखती हैं। अब हाल ही में कंगना रणौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह सलमान खान से सवाल करती नजर आ रही हैं। कंगना सलमान के टीवी शो ‘दस का दम’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं। कंगना ने हाल ही में शो से जुड़ा एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद कंगना पुरानी यादें ताजा करती नजर आईं।
शो में एक्ट्रेस अपनी ड्रेस के ऊपर ही घाघरा-चोली पहन रही हैं, ये देख सलमान भी उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटते हैं। यह बहुत ही फनी वीडियो है। जिसमें कंगना माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर के पॉपुलर गाने ‘धक धक करने लगा’ पर डांस करती नजर आ रही हैं।
कंगना को आई सलमान की याद
कंगना भी इस पर परफॉर्म करती हैं और सलमान भी ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाते हैं। इस वीडियो ने कंगना को उनके पुराने दिन याद दिला दिए। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सलमान को टैग किया और लिखा, ‘OMG!!! SK हम इसमें इतने जवान क्यों दिख रहे हैं ?? क्या इसका मतलब है कि हम अब नहीं रहे?’
दोनों की शादी कराना चाहते हैं फैंस
वहीं उनके इस पोस्ट पर उनके फैंस ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। किसी ने लिखा है कि दोनों को साथ में एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म करनी चाहिए। वहीं कुछ फैंस तो कह रह हैं कि दोनों ही अब तक कुंवारे हैं तो इन्हें एक-दूसरे से ही शादी कर लेनी चाहिए। कंगना ने इससे पहले अपने इंटरव्यू में सलमान खान को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया था।
बात वर्क फ्रंट की
कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह साउथ की चंद्रमुखी 2 में भी नजर आएंगी। वहीं सलमान फिलहाल टाइगर के तीसरे पार्ट की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास टाइगर वर्सेज पठान भी है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स