बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kanagana Ranaut) लगभग हमेशा विवादों में ही रहती हैं। कंगना अपने विवादित बयान की वजह से कई बार मुश्किल में भी पड़ जाती हैं। कंगना रनौत उन हस्तियों में से एक हैं जो हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। इसके अलावा वह कई स्टार्स को भी टारगेट करती रहती हैं। इन दिनों वैसे दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सीधे कंगना के निशाने पर हैं। दीपिका की फिल्म ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan) पर कंगना रनौत ने काफी तंज कसे हैं।
दरअसल, दीपिका पादुकोण की फिल्म के बारे में सवाल करने पर एक पत्रकार को लताड़ने के बाद अब कंगना रनौत ने जैसे इस फिल्म के बारे में पूरा रिव्यू ही लिख डाला है। कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण की फिल्म की जमकर बुराई की है।
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म ‘गहराइयां’ हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है। फिल्म की कहानी नई पीढ़ी के रिश्तों की उलझन और उनकी नादानियों को लेकर है। इस फिल्म में आज के जमाने के रिश्ते की उलझनों और इसकी अंदरूनी परतों, युवाओं के जीवन के खास पहलुओं और जिंदगी अपनी मर्जी से जीने वाले यूथ की कहानी को दिखाया गया है।
इस फिल्म को देखकर कंगना रनौत ने अपनी एक पोस्ट के जरिए दीपिका की ‘गहराइयां’ को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार और माला सिन्हा द्वारा अपने लोकप्रिय गीत ‘चांद सी महबूबा’ का एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ”मैं भी स्टार ऑफ द मिलेनियम हूं लेकिन फिर भी इस तरह के रोमांस को पहचानती और समझती हूं।”
वो लिखती हैं, ”मिलेनियम/नई पीढ़ी और शहरी फिल्मों के नाम पर प्लीज ये सब कबाड़ मत बेचो। खराब फिल्में खराब फिल्में ही होती हैं। कितना भी शरीर या पोर्नोग्राफी दिखा लो, इसे बचा नहीं पाओगे। देखो बुनियादी फैक्ट ये है कि इसमें गहराइयां वाली कोई बात ही नहीं है।”
अब देखना ये होगा कि क्या ये सब कुछ बॉलीवुड की एक नई कैट फाइट को जन्म देने जा रहा है या फिर दीपिका पादुकोण इस मामले पर खामोश ही रहेंगी? फिलहाल फैंस इस मामले में काफी इंटरेस्ट ले रहे हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स