सोशल मीडिया पर हमेशा अपने चियरफुल अंदाज में एक्टिव रहने वाली काजोल ने अचानक ही इंस्टाग्राम से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है। एक्ट्रेस का ये ब्रेक इसलिए ज्यादा परेशान करने वाला है क्योंकि उन्होंने इसके बारे में ऐलान करते हुए लिखा है, जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर में हूं। अब अपनी खिलखिलाती हंसी और बिंदास एटीट्यूड से लोगों का दिल जीतने वाली इस एक्ट्रेस की तरफ से ऐसा कुछ सोशल मीडिया पर लिखा जाना लोगों के लिए काफी सरप्राइज करने वाला है।

काजोल के इस पोस्ट को शेयर करते ही उनके फैन्स कमेंट सेक्शन में उन्हें अपना सपोर्ट देने लगे। किसी ने कहा कि ओके नहीं होना भी ओके है, वहीं किसी ने कहा कि हमें आपका इंतजार रहेगा। किसी ने लिखा कि आप स्ट्रांग हो और हर मुश्किल का सामना कर सकते हो।
क्या ये है कोई पीआर स्टंट
जैसा कि काजोल ने उनके पोस्ट में लिखा है कि वो ज़िंदगी के मुश्किल समय को फेस कर रही हैं इसलिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही रहैं, तो कई लोगों को ये पीआर स्टंट भी लग रहा है और लोग इसे एक्ट्रेस के आने वाले किसी प्रोजेक्ट से जोड़ कर भी देख रहे हैं और ये मुमकिन भी है क्योंकि अब तक एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ को लेकर कभी किसी तरह की नकारात्मक बातें सामने नहीं आई हैं।
आने वाले दिनों में काजोल को लोग नेटफ्लिक्स इंडिया की लस्ट स्टोरीज़ 2 में देखेंगे, जो सुजॉय घोष, कोंकणा सेन शर्मा, आर बाल्की और अमित आर शर्मा द्वारा निर्देशित एक एंथोलॉजी है। वह सुपर्ण एस वर्मा द्वारा निर्देशित लोकप्रिय सीबीएस शो द गुड वाइफ के भारतीय रूपांतरण में भी दिखाई देंगी। इसके पहले लोगों ने काजोल को रेवती के इमोशनल ड्रामा सलाम वेंकी में देखा गया था।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं